इसी कड़ी में बिजनौर जनपद के नगीना थाना क्षेत्र के एक सिपाही और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में सिपाही सहित बदमाश को गोली लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश और अवैध तमंचे को हिरासत में लेकर घायल सिपाही और बदमाश को इलाज़ के लिये जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया है।
एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश का नाम फुरकान है और ये बदमाश बिजनौर जिले का स्योहारा थाना के रसूलपुर गांव का रहने वाला है। लेकिन वर्तमान में बिजनौर थाना इलाके के गजरौला गाव में रह रहा था। घायल बदमाश फुरकान के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। ये एनकाउंटर किसी एसओ,दरोगा या सीओ ने नहीं किया बल्कि एक सिपाही ने किया है।
जानकारी के मुताबिक सिपाही अब्दुल गफूर नगीना के बुंदकी रोड पर चेकिंग कर रहा था। तभी एक बाइक पर सवार बदमाश से पूछताछ की जा रही थी। तो बदमाश ने सिपाही के ऊपर 315 के तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें सिपाही के हाथ मे गोली लग गयी और सिपाही ने भी अपनी पिस्तौल से बदमाश पर फायर झोंक दिया। जिसमें बदमाश फुरकान की पीठ में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भेज दिया है जहां पर इलाज किया जा रहा है।