अब कर्नाटक मामले में कूदी साध्वी प्राची,
राहुल गांधी के बारे में कह दी ऐसी बात कि मच गया हड़कंपशनिवार को नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अवनी सिंह के लिए बिजनौर बीजेपी सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी और अन्य नेताओं ने कल गांव-गांव जाकर जनता से वोट मांगे और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताया। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिजनौर की धामपुर सीट से बीजेपी विधायक अशोक राणा ने एक गांव में प्रचार के दौरान जुबान फिसलने पर बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह को जिताने और कांग्रेस का बटन दबाने की बात लोगों से कह दी।
कैरानाा उपचुनाव: लोकदल अध्यक्ष ने
अजीत सिंह पर लगाया इतना गंभीर आरोप कि मच गई खलबलीविधायक की कही ये बात फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से बीजेपी विधायक के चुनाव प्रचार को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि अभी हाल ही में बिजनौर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के चुनाव में बीजेपी 2 फाड़ हो गई थी।इस फाड़ को लेकर विधायक अशोक राणा और बीजेपी कुछ नेता इस चुनाव में प्रचार प्रसार नही कर रहे थे।लेकिन बीजेपी हाई कमान के आदेश पर बातचीत करके विधायक अशोक राणा,मुरादाबाद सांसद सर्वेश ठाकुर और बिजनौर बीजेपी सांसद कुँवर भारतेंद्र ,जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी कल इस सीट का चुनाव प्रचार प्रसार करने निकले थे।