दरअसल, 28 मई को कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा सीट पर मतदान होना है। इसके लिए गुरुवार को सीएम योगी नूरपुर में दिवंगत लोकेंद्र चौहान की पत्नी व भाजपा उम्मीदवार अवनि सिंह के लिए एक जनसभा को संबोधित करने आए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वह मृतक विधायक लोकेंद्र चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए अवनि सिंह को वोट करें।
भाजपा प्रत्यशी अवनि सिंह भी अपने दोनों पुत्रों के साथ मंच पर ही बैठी रही। यूपी के सीएम द्वारा भाषण देने से पहले बीजेपी प्रत्यशी अवनि सिंह ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए पास में खड़े अपने बेटे को लेकर जनता से अपील कर कहा कि इन बच्चों को इतना तो पता है कि इनके पिता चले गए हैं। लेकिन ये बच्चे समझ नहीं पा रहे कि उनके पिता कहा गए हैं।
उनके जाने के बाद ये दोनों बच्चे अनाथ से हो चुके हैं। क्योंकि मैं उनके सपनों को पूरा करने के लिये इस चुनाव मैदान में आई हूं और अपने बच्चों को भी नहीं देख पा रही हूं। आप सभी से चाहती हूं कि इन दोनों बच्चों को आशीर्वाद देकर आप सभी 28 मई को कमल के फूल पर बटन दबाकर मुझे वोट देने का काम करें। मेरे पति द्वारा इस क्षेत्र में जो भी अधूरे काम हैं, उन्हें मैं कराने की पूरी कोशिश करूंगी।
अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, सियासी गलियारों में मची हलचल गौरतलब है कि इस सीट से भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान की लखनऊ इन्वेस्टर मीट में जाते हुए 21 फरवरी को सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद से यह सीट रिक्त थी। जिसपर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की। अब 28 मई को यहां मतदान होना है और 31 मई को मतगणना रखी गई है।