scriptLockdown 2: मास्क नहीं लगाने पर परियोजना अधिकारी पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, जानिए— थूकने पर क्या सजा मिलेगी | bijnor sp clear action against spitting and without mask in lockdown | Patrika News
बिजनोर

Lockdown 2: मास्क नहीं लगाने पर परियोजना अधिकारी पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, जानिए— थूकने पर क्या सजा मिलेगी

Highlights

गाजियाबाद में नगर आयुक्त ने लगाया अधिकारी पर जुर्माना
हापुड़ में सड़क पर थूका गुटखा तो हुआ केस दर्ज
बिजनौर के एसपी सिटी ने बताया नियम के बारे में

बिजनोरApr 16, 2020 / 03:40 pm

sharad asthana

4_2.jpg
बिजनौर। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। इसको देखते हुए ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती की जा रही है। मास्क नहीं लगाने पर कई लोगों के खिलाफ अब तक केस दर्ज किए जा चुके हैं। हापुड़ में सड़क पर गुटखा थूकने पर भी मामला दर्ज हो चुका है। इस बारे में हमने बिजनौर के एसपी सिटी और सीओ से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि इन पर किस धारा में कार्रवाई की जाएगी।
जुर्माने की हुई वसूली

गाजियाबाद में मंगलवार को डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी पवन कुमार शर्मा नगर आयुक्त से मिलने गए थे। उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। इस पर नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने परियोजना अधिकारी पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने की राशि उस समय ही वसूल ली गई थी। हापुड़ के पिलखुवा में एक युवक पर सड़क पर थूकने पर केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: अखिलेश यादव के करीबी नेता की फेसबुक आईडी हुई हैक, लोगों को किया यह मैसेज

यह कहा एसपी सिटी ने

एसपी सिटी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर थूकने के मामले में केस दर्ज करने का अभी तक उनके पास कोई आदेश नहीं आया है। हालांकि, ऐसा करने महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल अभी इस बारे में कोई अलग से आदेश नहीं आया है।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: जानकारी छिपाने पर कोरोना संदिग्ध पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

महामारी एक्ट के तहत दर्ज होगा मुकदमा

बिजनौर सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि सड़क पर बाहर निकलने वालों को लॉकडाउन नियम का पालन करते हुए अपने मुंह को किसी कपड़े या मास्क से ढके रहना है। नियम का पालन नहीं करने पर पुलिस को दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज करने के सख्त निर्देश हैं। पुलिस सख्त रवैया अपनाते हुए धारा 188 व अन्य मामलों में वाहन स्वामियों के खिलाफ नियम तोड़ने पर मुकदमा लिख रही है। नियम का पालन नहीं करने पर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत 500 से लेकर 5000 तक का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है। मास्क लगाने को लेकर अलग से सजा का कोई प्रावधान नहीं है।

Hindi News / Bijnor / Lockdown 2: मास्क नहीं लगाने पर परियोजना अधिकारी पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, जानिए— थूकने पर क्या सजा मिलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो