20 दिसंबर को हुआ था बवाल एसपी (SP) संजीव त्यागी ने बताया कि 20 दिसंबर को जनपद में उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने के लिए आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 215 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस अन्य उपद्रवियों को भी चिन्हित कर रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।
इन पर हुआ इनाम घोषित पुलिस ने मुतवल्ली और मौलाना समेत तीन लोगों पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है। बवाल की साजिश रचने के आरोप में जामा मस्जिद के मुतवल्ली जावेद आफताब, मदरसा संचालक मौलाना फुरकान और आदिल पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक कुल 32 मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों को भी चिन्हित करने का काम कर रही है।