गुलदार ने मार दिया था छात्र को सोमवार को बिजनौर (Bijnor) के नजीबाबाद के भोगपुर गांव में गुलदार ने एक छात्र को शिकार बना लिया था। इसके साथ ही गुलदार ने एक युवक पर भी हमला किया था। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने खेत में गुलदार को मार दिया था। गुलदार की मौत के बाद भी आदमखोर जानवर का खतरा अभी टल नहीं है। वन विभाग ने आशंका जताई है कि आदमखोर गुलदार अभी कहीं और छुपा हो सकता है। ग्रामीण अभी सचेत रहें और ध्यान से खेतों में जाएं।
खेत में लगाए ट्रैकिंग कैमरे वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए खेत में ट्रैकिंग कैमरे (Tracking Camera) लगाए गए हैं। साथ ही कई क्षेत्रों में पिंजरे में पशु भी बांध दिए गए हैं, ताकि आदमखोर पिंजरे में फंस सके। गुलदार अभी तक पिंजरे में नहीं फंस पाया है। इसकी वजह से आदमखोर गुलदार की दहशत अभी बरकरार है। वन विभाग के कर्मचारी अमित कुमार का कहना है कि वे लगातार पिंजरे में बकरियों को चारा खिला रहे हैं। अभी तक गुलदार क्षेत्र में नहीं दिखा है।