scriptBijnor Crime: युवक की हत्या के दो आरोपी अरेस्ट, फावड़े से काटकर की थी हत्या | Two accused of murder of policeman arrested in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

Bijnor Crime: युवक की हत्या के दो आरोपी अरेस्ट, फावड़े से काटकर की थी हत्या

Bijnor Crime: यूपी के बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। बुधवार रात सुरेश सैनी के घर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में रोहित सिंह उर्फ रिंकू (32) की हत्या कर दी गई।

बिजनोरJan 17, 2025 / 06:49 pm

Mohd Danish

Two accused of murder of policeman arrested in Bijnor

Two accused of murder of policeman arrested in Bijnor

Bijnor Crime News: बिजनौर में सुरेश सैनी के घर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में रोहित सिंह उर्फ रिंकू (32) की हत्या कर दी गई। विवाद उस समय हुई जब रोहित अलाव के पास खड़े थे। देशराज सैनी और उसके जीजा रमेश सैनी से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि देशराज पक्ष ने फावड़े और धारदार हथियारों से रोहित और उनके चचेरे भाई पर हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें

कौन हैं जसजीत कौर? जिन्हें बनाया गया बिजनौर जिले का डीएम!

फावड़ा, लोहे की रॉड और डंडे बरामद

मृतक के चचेरे भाई दीपक की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज विष्णु और बलराम को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल फावड़ा, लोहे की रॉड और डंडे बरामद किए गए हैं। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / Bijnor Crime: युवक की हत्या के दो आरोपी अरेस्ट, फावड़े से काटकर की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो