अयोध्या फैसले के बाद अब रिव्यू पिटिशन पर उलेमा ने दिया ये बड़ा बयान- देखें वीडियाे
दरअसल राजकीय आइटीआइ (ITI) बिजनौर, नगीना, अफजलगढ़, धामपुर, नजीबाबाद में एससीवीटी व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त परीक्षार्थियों की डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में परीक्षा चल रही है। इसमें डा. मनोज कुमार की देखरेख में मंगलवार को भी परीक्षा जारी रही। जिसमें प्रथम पाली में प्रथम सेमेस्टर में थ्योरी विषय की परीक्षा में (Fitter) फिटर व्यवसाय का एक परीक्षार्थी विकास कुमार पंजीकृत था। वह इस कोर्स में अकेला छात्र था। जिसकी परीक्षा कराने के लिए 2 कक्ष निरीक्षक, 4 आइटीआइ के कर्मचारी, 2 पुलिसकर्मी और दो प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्र पर तैनात रहे। छात्र की निगरानी में इतने टीचर और अधिकारियों को लगा देख अन्य स्टूडेंट्स भी हैरान रह गये। वही डॉ मनोज कुमार ने बताया कि किसी भी परीक्षा के दौरान ग्यारह टीचर व अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी तैनात रहते है। ऐसे में चाहे फिर एक स्टूडेंट हो या फिर उनकी संख्या ज्यादा हो। निगरानी रखने के लिए टीम पूरी होती है।
युवक ने पुलिस को दी भाई की हत्या की शिकायत, जांच में हुआ ऐसा खुलासा दंग रह गया पूरा गांव
शाम की पाली में इतने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम
वही शाम की पाली में 174 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 173 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक राकेश शर्मा ने बताया कि आइटीआइ (ITI) की दिनांक 20 और 21 नवंबर 2019 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) स्थगित कर दी गई है। अभी इसकी अगली तारीख घोषित नहीं की गई है।