Naxal News: 2 किलोग्राम वजनी आईडी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर की संयुक्त टीम पोंजेर, काकेकोरमा, पेदाकोरमा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर थी। सर्चिंग से वापसी के दौरान डी माइनिंग के समय बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा 2-2 किलो के 2 आईईडी बरामद किया गया।
बीयर की बोतल में छिपाए थे आईईडी बम
ये आईईडी माओवादियों ने बीयर की बोतल में छुपाकर सड़क के किनारे लगाए थे। यह पहला मौका था जब माओवादियों ने गंगालूर क्षेत्र में बीयर की बोतल का इस्तेमाल करते हुए कार्डेक्स और स्प्लीटर का उपयोग कर आईईडी लगाए थे। जवान के गुजरने पर आईईडी सक्रिय
इन आईईडी को डायरेक्शनल बम की तरह पगडंडियों और कच्चे मार्गों पर दोनों तरफ रखा गया था। इन आईईडी में प्रेशर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था, जिससे जवान के गुजरने पर आईईडी सक्रिय हो सकते थे।
बड़ा हादसा टल गया
Naxal News: सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से इन
आईईडी को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय किया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। माओवादियों के इस प्रयास का मकसद सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता ने उनकी मंशा को नाकाम कर दिया।