Fraud News: आरोपी ने ऐसे लगाया चूना
भैरमगढ़ निवासी सहदेव राम निषाद ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी भुवनेश्वर देवांगन ने वर्ष 2022 और 2023 में विभिन्न विभागों में
नौकरी दिलाने का झांसा देकर नगद और चेक के माध्यम से 38.50 लाख रुपए लिए। जब नौकरी नहीं लगी, तो प्रार्थी और अन्य पीड़ितों ने पैसे वापस करने के लिए आरोपी से संपर्क किया।
पीड़िता ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की रिपोर्ट
Fraud News: लेकिन आरोपी ने पैसे वापस करने के नाम पर उन्हें 8 लाख और 4.5 लाख रुपए के चेक दिए, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए, क्योंकि खाते में कोई पैसा नहीं था। आरोपी द्वारा अब तक केवल 1,06,000 रुपये वापस किए गए थे, जिसके बाद पीड़ित ने थाना भैरमगढ़ में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 22 नवंबर को आरोपी भुवनेश्वर देवांगन को
रायपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया।