scriptDiwali 2024: मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों से कर वसूली नहीं की जाए, कलेक्टर ने दिए आदेश | Diwali 2024: No tax will be levied on potters who sell earthen diyas | Patrika News
बीजापुर

Diwali 2024: मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों से कर वसूली नहीं की जाए, कलेक्टर ने दिए आदेश

Diwali 2024: कलेक्टर संबित मिश्रा ने दीपावली पर्व पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुम्हारों और ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की कोई वसूली न करें।

बीजापुरOct 29, 2024 / 02:21 pm

Laxmi Vishwakarma

Diwali 2024
Diwali 2024: दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर संबित मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में विक्रय के लिए लाया जाता है।

Diwali 2024: मिट्टी के दीये खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किए

इन विक्रेताओं को दीया बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखें, वहीं नगरी-निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कर वसूली न करें एवं आमजनों को मिट्टी के दीये खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित करने को कहा है।
यह भी पढ़ें

Diwali Recipes 2024: दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां, घरवाले हो जाएंगे खुश

कलेक्टर ने लोगों से किया ये अपील

Diwali 2024: वहीं बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी ने दुकानदारों को त्योहार की बधाई देने के साथ उनको बड़ा तोहफा भी दिया। कलेक्टर ने कहा कि आप आराम से अपनी दुकानदारी करें। दुकान लगाने का कोई भी टैक्स नगरपालिका की ओर से आपसे नहीं लिया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि टैक्स नहीं लिए जाने का फरमान भी जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने कुम्हारों को बताया कि माटी कला बोर्ड के जरिए उनको इलेक्ट्रॉनिक चाक देने की भी तैयारी है। कलेक्टर ने लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील भी की।

Hindi News / Bijapur / Diwali 2024: मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों से कर वसूली नहीं की जाए, कलेक्टर ने दिए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो