Diwali 2024: मिट्टी के दीये खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किए
इन विक्रेताओं को दीया बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखें, वहीं नगरी-निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कर वसूली न करें एवं आमजनों को मिट्टी के
दीये खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित करने को कहा है।
कलेक्टर ने लोगों से किया ये अपील
Diwali 2024: वहीं बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी ने दुकानदारों को त्योहार की बधाई देने के साथ उनको बड़ा तोहफा भी दिया। कलेक्टर ने कहा कि आप आराम से अपनी दुकानदारी करें। दुकान लगाने का कोई भी टैक्स नगरपालिका की ओर से आपसे नहीं लिया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि
टैक्स नहीं लिए जाने का फरमान भी जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने कुम्हारों को बताया कि माटी कला बोर्ड के जरिए उनको इलेक्ट्रॉनिक चाक देने की भी तैयारी है। कलेक्टर ने लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील भी की।