भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुडा इलाके के कई गांव ब्लाक मुख्यालय से कटे हुए हैं इस इलाके में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं। नेशनल हाइवे 163 तारलागुडा हैदराबाद वारंगल के शहरों से संपर्क टूट चूका हैं। रामपुरम कैम्प के पास व तेलंगाना के तेकूलगुडम में बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ हैं। इधर शनिवार सुबह महाराष्ट्र का रास्ता खुल चूका था सोमनपल्ली का पानी रात भर में उतर गया महाराष्ट्र से आवागमन शुरू हो चूका हैं।
CG News: इंद्रावती नदी का जल स्तर बढ़ा
इंद्रावती तिमेड नदी का जल स्तर सुबह 10 बजे से लगातार बढ़ रहा था, जिसकी रफ़्तार प्रति घंटे 25 सेंटीमीटर थी। शाम तक पहला वार्निंग लेबल तक पहुंच चुका था और बढ़ने कि संभावना जताई जा रही थी, फिलहाल इंद्रावती में बाढ़ जैसे हालत नहीं हैं, अगर ऐसे ही बढ़ता रहा थे बाढ़ के हालत बन सकते हैं। पहला वार्निंग लेवल 12.500 मीटर हैं इतना पानी शाम तक पहुंच चुका था दूसरा वर्णिग लेवल 14 मीटर का बताया जा रहा हैं।