लेकिन जैसे ही इलाके में जवान पहुंचे नक्सलियों को इसकी भनक लग गई और बौखलाहट में जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला तो नक्सली भाग खड़े हुए। (CG Naxal Attack) सर्चिंग के दौरान मौके से 4 नक्सलियों के शव मिले। (Naxals) नक्सलियों की पहचान पश्चिम बस्तर डिवीजन की कंपनी नंबर 2 का प्लाटून कमांडर प्रशांत, माटवाड़ा एलओएस कमांडर अनिल पूनेम और भैरमगढ़ एरिया कमेटी का राजेश के रूप में की गई है।
यह सामान बरामद देशी कटटा, 4 जिंदा कारतूस, बीजीएल लांचर, भरमार, 3 टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, 10 जिलेटिन स्टीक, 15 मीटर सेफ्टी फ्यूज, वाकी टॉकी, 2 वायरलेस सेट, तीर-धनुष, कुल्हाडी, चाकू, मेडिकल बॉक्स, डिजिटल मल्टी मीटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू समेत अन्य सामान बरामद किया गया।