प्रदेश के नेताओं को महाकुंभ-2025’ का निमंत्रण
यूपी से आए दोनों मंत्रियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मध्य-प्रदेश व छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय महामंत्री अजय जमवाल, मध्य प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को ‘महाकुंभ-2025’ का आमंत्रण दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कुंभ की जानकारी
यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रयागराज में आयोजित कुंभ की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि कुंभ 2025 में करीब 45 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की हेड काउंटिंग कराई जाएगी। इधर, कुंभ क्षेत्र को एक अलग जिला बनाकर अफसरों की तैनाती की है।
12 किलोमीटर फैले हैं सभी 44 घाट
मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ नगरी में 35 पुराने और 9 नए घाट बनाए गए हैं। जो कि भक्तों के स्नान में मददगार साबित होंगे। यह सभी घाट 12 किलोमीटर में फैले हैं। यहां पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।
मरीन ड्राइव की तरह बनाया गया है रिवर फ्रंट
मुंबई की मरीन ड्राइव की तरह ही गंगा नदी के किनार लगभग 15 किलोमीटर के क्षेत्र में संगम से नागवासुकी तक, सूरदास से छतनाग तक, कर्जन ब्रिज के पास महावीर पुरी तक रिवर फ्रंट बनाया गया है।