scriptएमपी में ठंड का ‘तांडव’, शीतलहर की चपेट में प्रदेश, अगले दो दिन और भारी | MP Weather extreme Cold wave grips in Madhya Pradesh, imd issues orange yellow alert | Patrika News
भोपाल

एमपी में ठंड का ‘तांडव’, शीतलहर की चपेट में प्रदेश, अगले दो दिन और भारी

mp weather: पचमढ़ी और शहडोल में एक डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग की चेतावनी, अगले दो दिन ठंड से राहत नहीं..।

भोपालDec 15, 2024 / 07:00 pm

Shailendra Sharma

weather
mp weather: मध्यप्रदेश में ठंड (cold) ने तांडव मचा दिया है। प्रदेश में अब दो दिन से चल रहा टेम्प्रेचर टॉर्चर (temperature torture) लोगों को परेशान कर रहा है। कई जिले कड़ाके की ठंड और शीतलहर (cold wave) की चपेट में हैं और मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आने वाले दो दिन और भारी हैं और राहत मिलने के आसार नहीं हैं। 17-18 दिसंबर से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग ने रविवार को अगले 24 घंटे के लिए जो भविष्यवाणी की है उसमें कई जिलों में ठंड के कारण ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

एमपी में ठंड का तांडव

मध्यप्रदेश में ठंड का इस कदर तांडव मचा रही है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। नर्मदापुरम के पचमढ़ी और शहडोल के कल्याणपुर में पारा 1 डिग्री तक गिर गया जिससे यहां ओस की बूंदें बर्फ बन गईं और सुबह बर्फ की चादर बिछी नजर आई। शनिवार को भोपाल, सीहोर, शहडोल और जबलपुर में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा तो वहीं सीधी में शीतल दिन रहा।

यह भी पढ़ें

भोपाल-कानपुर के बीच बनेगा 526 किमी. लंबा 4 लेन हाइवे, इन शहरों से होकर गुजरेगा



इन जिलों में अलर्ट जारी

Orange Alert: शाजापुर, उमरिया जिलों में (तीव्र शीतलहर/शीतल दिन/पाला), रायसेन, सीहोर, अनूपपुर, शहडोल, मंडला (तीव्र शीतलहर/पाला), भोपाल, जबलपुर में (तीव्र शीतलहर) की संभावना है।


Yellow Alert: विदिशा, हरदा, बड़वानी, नीमच, मऊगंज और राजगढ़ जिलों में (शीतलहर/शीतल दिन/पाला), बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, मंदसौर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्णा जिलों में (शीतलहर), आगर, छतरपुर में (शीतलहर/पाला), सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा जिलों में शीतल दिन की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में ठंड का ‘तांडव’, शीतलहर की चपेट में प्रदेश, अगले दो दिन और भारी

ट्रेंडिंग वीडियो