एमपी में ठंड का तांडव
मध्यप्रदेश में ठंड का इस कदर तांडव मचा रही है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। नर्मदापुरम के पचमढ़ी और शहडोल के कल्याणपुर में पारा 1 डिग्री तक गिर गया जिससे यहां ओस की बूंदें बर्फ बन गईं और सुबह बर्फ की चादर बिछी नजर आई। शनिवार को भोपाल, सीहोर, शहडोल और जबलपुर में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा तो वहीं सीधी में शीतल दिन रहा।भोपाल-कानपुर के बीच बनेगा 526 किमी. लंबा 4 लेन हाइवे, इन शहरों से होकर गुजरेगा
इन जिलों में अलर्ट जारी
Orange Alert: शाजापुर, उमरिया जिलों में (तीव्र शीतलहर/शीतल दिन/पाला), रायसेन, सीहोर, अनूपपुर, शहडोल, मंडला (तीव्र शीतलहर/पाला), भोपाल, जबलपुर में (तीव्र शीतलहर) की संभावना है।Yellow Alert: विदिशा, हरदा, बड़वानी, नीमच, मऊगंज और राजगढ़ जिलों में (शीतलहर/शीतल दिन/पाला), बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, मंदसौर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्णा जिलों में (शीतलहर), आगर, छतरपुर में (शीतलहर/पाला), सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा जिलों में शीतल दिन की संभावना है।