scriptभोपाल-कानपुर के बीच बनेगा 526 किमी. लंबा 4 लेन हाइवे, इन शहरों से होकर गुजरेगा | mp news Bhopal-Kanpur Economic Corridor 526 km. Long 4 lane highway will pass through these cities | Patrika News
भोपाल

भोपाल-कानपुर के बीच बनेगा 526 किमी. लंबा 4 लेन हाइवे, इन शहरों से होकर गुजरेगा

mp news: चार चरणों में पूरा होगा हाईवे का काम, भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Bhopal-Kanpur Economic Corridor) दिया गया नाम…।

भोपालDec 15, 2024 / 05:56 pm

Shailendra Sharma

Bhopal-Kanpur Economic Corridor
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से यूपी के कानपुर तक 4 लेन हाईवे बनाया जा रहा है। इसे इकोनॉमिक कॉरिडोर नाम दिया गया है। 526 किमी. लंबे इस कॉरिडोर को चार चरणों में बनाया जाएगा जिसके पहले चरण का काम शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने इस कॉरिडोर को बनाने के लिए 3,589.4 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस इकोनॉमिक कॉरिडोर के बनने के बाद भोपाल से कानपुर की दूरी तो ज्यादा कम तो नहीं होगी लेकिन सफर जरूर आसान हो जाएगा और करीब दो घंटे का कम समय सफर पूरा करने में लगेगा।

एमपी में बनेगी 360 किमी. सड़क

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में मध्यप्रदेश में करीब 360 किमी. की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसे एमपी में चार चरणों में पूरा किया जाएगा। एमपी में मार्ग छतरपुर के सतई घाट से उत्तर प्रदेश के कैमाहा तक सड़क बनाई जाएगी, जहां से करीब 165 किमी दूर कानपुर को जोड़ा जाएगा। कॉरिडोर भोपाल से विदिशा, ग्यारसपुर, सागर और छतरपुर के सतई घाट तक जाएगा। पूरी तरह से घाट से उत्तर प्रदेश के कैमाहा और फिर कानपुर तक बनाया जाएगा। भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में छतरपुर से गुजरने वाला सागर-कबरई हाइवे भी शामिल है।

यह भी पढ़ें

एमपी में बदलने वाला है बैंकों का समय, 1 जनवरी से नई टाइमिंग होगी लागू


2026 तक बनाने का लक्ष्य

जनवरी 2023 में, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस इकॉनामिक कॉरिडोर की घोषणा की थी। अभी भोपाल और कानपुर के बीच 2 लेन रोड है। इसे फोर लेन किया जाएगा जिससे सड़कें चौड़ी हो जाएंगी और यातायात सुगम होगा। भोपाल-कानपुर चार लेन से दोनों शहर की दूरी बहुत कम नहीं होगी, लेकिन सड़क सपाट होने से यात्रा के दौरान करीब दो घंटे का समय बचेगा। 2026 तक कॉरिडोर को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल-कानपुर के बीच बनेगा 526 किमी. लंबा 4 लेन हाइवे, इन शहरों से होकर गुजरेगा

ट्रेंडिंग वीडियो