एमपी में बनेगी 360 किमी. सड़क
भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में मध्यप्रदेश में करीब 360 किमी. की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसे एमपी में चार चरणों में पूरा किया जाएगा। एमपी में मार्ग छतरपुर के सतई घाट से उत्तर प्रदेश के कैमाहा तक सड़क बनाई जाएगी, जहां से करीब 165 किमी दूर कानपुर को जोड़ा जाएगा। कॉरिडोर भोपाल से विदिशा, ग्यारसपुर, सागर और छतरपुर के सतई घाट तक जाएगा। पूरी तरह से घाट से उत्तर प्रदेश के कैमाहा और फिर कानपुर तक बनाया जाएगा। भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में छतरपुर से गुजरने वाला सागर-कबरई हाइवे भी शामिल है। यह भी पढ़ें