14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया में अनोखी है शिवजी की गुफा, यहां शिवलिंग पर चढ़ता है सिंदूर का चोला

mp.patrika.com आपको सावन के मौके पर बता रहा है मध्यप्रदेश के इटारसी से 18 किलोमीटर दूर स्थित शिवालय के बारे में जहां भगवान शिव रुके थे।

3 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jul 22, 2017

tilak sindoor

tilak sindoor


भोपाल। होशंगाबाद जिले के इटारसी से 18 किमी दूर है यह स्थान। जिसे लोग तिलक सिंदूर के नाम से जानते हैं। यहां शिवजी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का दुनिया में अपना अलग ही स्थान है। यहां शिवलिंग पर जल, दूध आदि तो चढ़ता ही है, इसके साथ ही सिंदूर चढ़ाने की परंपरा है। शिवलिंग को सिंदूर का तिलक लगाने से इस का नाम तिलक सिंदूर पड़ गया।

शिवरात्रि पर लगता है मेला
हर वर्ष सावन माह और शिवरात्रि पर प्रदेश भर से हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए यहां आते हैं। कहा जाता है कि यह एकमात्र ऐसा स्थान है जहां भगवान शंकर को सिंदूर चढ़ाया जाता है। इस स्थान का अस्तित्व राजा महाराजाओं के समय से हैं। प्राचीन समय में आदिवासी राजा द्वारा यहां पर पूजन का कार्य कराया जाता था।

mp.patrika.com आपको सावन के मौके पर बता रहा है मध्यप्रदेश के इटारसी से 18 किलोमीटर दूर स्थित शिवालय के बारे में जहां भगवान शिव रुके थे।


भस्मासुर से बचने के लिए यहीं छुप गए थे शिवजी
माना जाता है कि भस्मासुर से पीछा छुड़ाने के लिए शिवजी यहीं के पहाड़ों और गुफाओं में छुपे थे। इसी स्थान से पचमढ़ी जाने के लिए भी सुरंग तैयार की थी। माना जाता है कि यह सुरंग आज भी मौजूद है, जो पचमढ़ी में खुलती है। शिवजी इसी रास्ते से पचमढ़ी गए थे। जहां वे जटाशंकर में छुपकर रहे थे।



यह है पौराणिक महत्व
सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में मौजूद इस स्थान का पौराणिक महत्व है। इसके पुख्ता प्रणाण तो नहीं मिलते हैं, लेकिन तपस्वी ब्रह्मलीन कलिकानंद के मुताबिक यह ओंकारेश्वर स्थित महादेव मंदिर के समकालीन शिवलिंग है। यहां शिवलिंग पर स्थित जलहरी का आकार चतुष्कोणीय है, जबकि सामान्य तौर पर जलहरी त्रिकोणात्मक होती है। ओंकारेश्वर के महादेव के समान ही यहां का जल पश्चिम दिशा की ओर जाता है, जबकि अन्य सभी शिवालयों में जल उत्तर की ओर प्रवाहित होता है। ग्रंथों में भी भारतीय उपमहाद्वीप में इस स्थान अनूठा माना गया है।

खटामा के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। तिलक सिंदूर ग्राम जमानी में है जो इटारसी से किलोमीटर दूर है। यह मंदिर ढाई सौ मीटर ऊंची पहाड़ी पर मौजूद है। उत्तरमुखी शिवालय सतपुड़ा के पहाड़ों में है। इस क्षेत्र में सागौन, साल, महुआ, खैर आदि के पेड़ अधिक हैं। यहां छोटी धार वाली नदीं हंसगंगा नदी बहती है।

शिवरात्रि पर लगता है मेला
यहां बरसों से शिवरात्रि पर मेला लगता है। यहां आदिवासी अंचल और दूरदराज से लोग मंदिर में दर्शन करने आते हैं। मेले के दौरान यहां लाखों लोग शामिल होते हैं।



#mahashivratri2017