scriptशिवराज के घर आएंगे सैकड़ों VVIP, कमलनाथ, दिग्विजय और जीतू के घर जाकर दिया शादी का कार्ड | VVIP guests will attend the wedding of Shivraj Singh sons | Patrika News
भोपाल

शिवराज के घर आएंगे सैकड़ों VVIP, कमलनाथ, दिग्विजय और जीतू के घर जाकर दिया शादी का कार्ड

यहां जानें शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी में शामिल होने वाले वीवीआईपी गेस्ट्स की जानकारी…

भोपालJan 14, 2025 / 01:03 pm

Avantika Pandey

Shivraj Singh sons wedding VVIP guests

Shivraj Singh sons wedding VVIP guests

Shivraj Singh Sons Wedding VVIP Guests : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan)अपने दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में लगे हुए है। शादी के कार्ड्स भी खास मेहमानों के घर पहुंचने लगे हैं। भाजपा-कांग्रेस समेत बड़े उद्योगपतियों के यहां शिवराज सिंह खुद जाकर अपने हाथों से शादी का निमंत्रण पत्र सौपा है। इनमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कांग्रेस पार्टी के दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल है। यहां जानें शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी में शामिल होने वाले वीवीआईपी गेस्ट्स की जानकारी…
ये भी पढें – अब बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त

इनको मिला न्यौता

शिवराज सिंह चौहान ने विघ्नहर्ता को शादी का न्यौता देने के बाद दूसरा निमंत्रण(Shivraj Singh Sons Wedding VVIP Guests) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाकर दिया था। इस दौरान शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद थे। वहीँ पूर्व सीएम ने कांग्रेस पार्टी के कई बड़े दिग्गजों को उनके निवास पर जाकर शादी का निमंत्रण पत्र सौपा। इनमें जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ आदि नेताओं के नाम शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि शादी समारोह में कई सारे केंद्रीय मंत्री, अलग-अलग पार्टियों के विधायक और विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।
ये भी पढें – संतरों के बगीचे में करोड़ों का काला कारोबार, अधिकारी भी हैरान

पहले छोटे फिर बड़े बेटे की शादी

जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी बड़े बेटे से पहले होगी। 14 फरवरी को राजधानी भोपाल के एक मशहूर होटल में कुणाल अपनी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन(Kunal wed Riddhi Jain) संग सात फेरे लेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। वहीं पूर्व सीएम के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान(Karthikeya wed Amanat Bansal) की शादी राजस्थान के उदयपुर में 5 और 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ होगी।
ये भी पढें – राम मंदिर पर भागवत बोले, भारत की रोजी-रोटी का रास्ता भी यहीं से जाता है

शिवराज सिंह की दोनों बहुएं

बता दें शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल मूलतः राजस्थान की है। अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लीबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं। वहीँ शिवराज की होने वाली छोटी बहू रिद्धि जैन भोपाल के निशांत कॉलोनी में रहती है। इनके पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वॉइस प्रेसिडेंट के पद पर पदस्थ है। कुणाल और रिद्धि दोनों बचपन के दोस्त है और पिछले साल 23 मई को दोनों की सगाई हुई थी।

Hindi News / Bhopal / शिवराज के घर आएंगे सैकड़ों VVIP, कमलनाथ, दिग्विजय और जीतू के घर जाकर दिया शादी का कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो