scriptकिसानों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने दिन में भी बिजली देने का किया ऐलान | Electricity for irrigation on day time announced cm mohan yadav | Patrika News
भोपाल

किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने दिन में भी बिजली देने का किया ऐलान

Electricity for irrigation: सीएम मोहन यादव ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की है कि अब सिंचाई के लिए किसानों को दिन में भी बिजली दी जाएगी।

भोपालJan 14, 2025 / 01:47 pm

Akash Dewani

Electricity for irrigation on day time announced cm mohan yadav
Electricity for irrigation: मध्य प्रदेश के किसानों को मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 8 से 10 घंटे बिजली दी जाएगी। फिलहाल 24 घंटे में 4-6 घंटे बिजली दी जा रही है। बड़ी बात यह है कि महीने में 15 दिन रात में बिजली दी जाती है। राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि किसानों को रात में परेशानी का सामना न करना पड़े।
सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। निरंतर बिजली और हर खेत को पानी मिलने से किसान साल भर फसल ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी, उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी।
ये भी पढ़े- शिवराज के घर आएंगे सैकड़ों VVIP, कमलनाथ, दिग्विजय और जीतू के घर जाकर दिया शादी का कार्ड

पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना को लेकर की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में सोलर पंप लगाने को लेकर सब्सिडी दी जाएगी, इससे किसानों की आमदनी और अधिक बढ़ेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से जिले के 155 गांवों को भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश में अगले 5 साल में सिंचाई के रकबे को एक लाख हैक्टेयर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Hindi News / Bhopal / किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने दिन में भी बिजली देने का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो