पंडोखर सरकार पंडित गुरु शरण शर्मा के पिता अशोक कुमार शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांसें लीं। स्वर्गीय अशोक शर्मा का अंतिम संस्कार पंडोखर धाम में ही किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री
पंडित अशोक कुमार शर्मा कई दिनों से बीमार चल रहे थे। गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वे पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। सूत्रों के अनुसार अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और आखिरकार सांसे थम गईं।
बता दें कि पंडोखर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित गुरुशरण शर्मा पिछले 32 साल से लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान बता रहे हैं। वे पर्ची में लिखकर लोगों का भूतकाल, वर्तमान काल के साथ ही भविष्य भी बता देते हैं। गुरु से दीक्षा लेने के बाद उनपर हनुमानजी की विशेष कृपा हुई। पंडोखर धाम में उनका भव्य आश्रम है जहां लाखों भक्त आते हैं।