एमपी में 13 प्रतिशत बारिश कम, जानिए सितंबर में कब कहां हो सकती है तेज बरसात
पिछले वर्ष की तुलना में प्रदेश में इस बार 13% बारिश कम हुई। 1 जून से 29 अगस्त यानी 90 दिनों में 661.1 मिमी बारिश हुई। जबकि 762.3 मिमी बारिश होनी थी। तीन जिलों में सामान्य बारिश हुई। इस बार तो बारिश की कामना के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई तरह के टोटके भी हुए लेकिन फिर भी मेघ मेहरबान नहीं हुए।
राजू शर्मा, भोपाल. एमपी में इस बार बारिश ने मायूस कर दिया है। मानसून सीजन के 90 दिन में प्रदेश के सिर्फ 5 जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी बरसा है। राज्य के 44 जिलों को बारिश का इंतजार ही है। इन जिलों में माइनस 44 फीसदी तक पानी कम बरसा। सावन भी बीत रहा है पर प्रदेश में मेघ ठीक से नहीं बरसे हैं।
पिछले वर्ष की तुलना में प्रदेश में इस बार 13% बारिश कम हुई। 1 जून से 29 अगस्त यानी 90 दिनों में 661.1 मिमी बारिश हुई। जबकि 762.3 मिमी बारिश होनी थी। तीन जिलों में सामान्य बारिश हुई। इस बार तो बारिश की कामना के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई तरह के टोटके भी हुए लेकिन फिर भी मेघ मेहरबान नहीं हुए। हालांकि सितंबर के पहले सप्ताह में सिस्टम बनने का अनुमान है जिससे पूर्वी एमपी में कोटा कुछ हद तक पूरा हो सकता है।
पिछले साल 2022 की बात करें तो इन 90 दिनों में 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी। 37 जिले बारिश से तर थे। 12 जिलों में तो 50 से 105 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई थी। मध्यप्रदेश सबसे ज्यादा बारिश वाले 10 राज्यों में शामिल था। जबकि इस बार सबसे कम बारिश वाले 10 राज्यों में मध्यप्रदेश का नाम भी है। 1 जून से 29 अगस्त तक 942.9 मिमी बारिश हुई थी। यह सामान्य 762.3 मिमी वर्षा से 20 फीसदी ज्यादा थी।
पांच सितंबर के आसपास चक्रवात बनने से पूर्वी हिस्सों में हो सकती है बरसात— मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय बताते हैं कि इस बार बने सिस्टम ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। प्रदेश में आने से पहले ही सिस्टम खत्म हो गए। पिछले एक पखवाड़े से कोई सिस्टम नहीं बना है। पांच सितंबर के आसपास पश्चिम बंगाल में ऊपरी हवा का चक्रवात बनने की संभावना है। अगर यह असरदार रहा तो पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में बारिश हो सकती है। फसलों की बात करें तो अभी फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। चूंकि इस बार तापमान भी ज्यादा नहीं बढ़ा है, लेकिन आने वाले दिनों में भी बारिश नहीं हुई तो निश्चित तौर पर धान, सोयाबीन सहित अन्य फसलों पर असर पड़ेगा।
इन जिलों में बारिश कम 2022 में जिला— बारिश हुई— बारिश होनी थी— कितनी कम अलीराजपुर 465.5— 689— 32% दतिया 409.4— 591.8— 31% सीधी 576.6— 793— 27% रीवा 569.1— 754.6— 25% 2023 में सतना 423.7— 750— 44% अशोकनगर 426— 690.5— 38% मंदसौर 429.8— 670.1— 36% भोपाल 518.6— 780— 34%
इन जिलों में ज्यादा बारिश 2023 में जिला हुई होनी थी ज्यादा भिंड 706.1— 478.9— 47% नरसिंहपुर 1043— 835.6— 25% निवाड़ी 746.0— 622.2— 20% बुरहानपुर 685.5— 580— 18% 2022 में जिला हुई होनी थी ज्यादा भोपाल 1600— 780— 105% राजगढ़ 1487.2— 739.7— 101% आगर-मालवा 1280.9— 728.02— 76% गुना 1340— 7761.1— 73%
Hindi News / Bhopal / एमपी में 13 प्रतिशत बारिश कम, जानिए सितंबर में कब कहां हो सकती है तेज बरसात