scriptआपके मोबाइल का वॉलेट बताएगा खाते में इलाज के लिए कितना पैसा है बाकी | Your mobile wallet tell you how much Ayushman Yojana money is left in your account for treatment | Patrika News
भोपाल

आपके मोबाइल का वॉलेट बताएगा खाते में इलाज के लिए कितना पैसा है बाकी

Ayushman Bharat Yojana के तहत मिलने वाली राशि की जांच के लिए मोबाइल ऐप विकसित कराने का काम चल रहा है।

भोपालNov 14, 2024 / 12:13 pm

Avantika Pandey

AYUSHMAN BHARAT YOJANA
Ayushman Bharat Yojana : प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारक जल्द अपने मोबाइल ऐप के जरिए देख सकेंगे कि उनके वॉलेट में योजना की कितनी राशि बची है। इसके लिए प्रदेश में ऐप विकसित कराने का काम चल रहा है। बता दें कि यह नवाचार करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।
ये भी पढें – खुशखबरी! MSP की दर में शानदार बढ़ोत्तरी, किसानों को मिलेगा फायदा

गड़बड़ियों को राकने में मदद

बता दें कि आयुष्मान योजना(Ayushman Bharat Yojana) के तहत विकसीत हो रहे डिजीटल वॉलेट के जरिए गड़बड़ियों को राकने में मदद मिलेगी। आयुष्मान कार्ड धारक मोबाइल ऐप की मदद से इलाज की राशि की जांच कर सकेगें। साथ ही सरकार भी पैसों के खर्च पर नजर रख सकेगी।
ये भी पढें – अवैध खनिज परिवहन पर लगाम लगाने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना

अपडेट होगा डेटा

आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana) मप्र के सीईओ डॉ. योगेश भरसट(Dr. Yogesh Bharsat) को बुधवार को हुए पत्रकार वार्ता के दौरान जब बुजुर्गों की संख्या में गड़बड़ी की बात बताई गई तो उन्होंने स्वीकारा कि 70+ का डेटा समग्र पोर्टल से लिया गया है। इसमें मृत और बाहर गए लोगों का डेटा शामिल हो सकता है। डेटा अपडेट किया जाएगा।

ऐसे ले योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.beneficiary.nha.gov.in पर या फिर आयुष्मान एप पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

योजना का लाभ लेने के लिए अपने आधार e-kyc के जरिए अपनी पहचान और पात्रता को सत्यापित करना होगा। ऑनलाइल पंजीयन के दौरान वे जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर करेंगे उसपर एक OTP आएगा। OTP डालने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Hindi News / Bhopal / आपके मोबाइल का वॉलेट बताएगा खाते में इलाज के लिए कितना पैसा है बाकी

ट्रेंडिंग वीडियो