भोपाल

एमपी में 4 दिन का वीकेंड, लगातार छुट्टी से सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की मौज

Weekend MP मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की मौज हो गई है।

भोपालAug 23, 2024 / 04:00 pm

deepak deewan

Weekend MP Public Holidays in MP MP Govt Holidays 4 day weekend in MP

Weekend MP Public Holidays in MP MP Govt Holidays 4 day weekend in MP मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की मौज हो गई है। राज्य के सरकारी अमले को इस माह लगातार दूसरी बार कई दिनों की छुट्टी मिली है। पहले 15 अगस्त से लगातार कई दिनों के अवकाश का दौर चला। अब एक बार फिर यह मौका आ गया है। इस बार तीन दिनों का वीकेंड हो गया है और केवल एक दिन का अवकाश लेकर अधिकारी कर्मचारी लगातार 4 दिनों की मौज मना सकते हैं।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार यानि 23 अगस्त को सरकारी कार्यालयों में कई अधिकारी-कर्मचारी नदारद रहे। अन्य दिनों की अपेक्षा आफिसों में अटेंडेंस कम रही। लगातार चार दिनों की छुट्टी मनाने के लिए कई कर्मचारियों-अधिकारियों ने शुक्रवार का अवकाश ले लिया था जिससे दफ्तर कुछ सूने से दिखे।
यह भी पढ़ें : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केपी यादव से ले लिया बदला! ग़द्दारी के ट्वीट ने मचाई खलबली

यह भी पढ़ें : राज्यसभा की आस खत्म होने से निराश, अब क्या करेंगे केपी यादव, सामने आई पहली प्रतिक्रिया
प्रदेश में दरअसल इस बार फिर लंबा वीकेंड आया है। 24 अगस्त को शनिवार का सार्वजनिक अवकाश है और 25 अगस्त को रविवार का राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश है। इसके बाद 26 अगस्त को सोमवार के दिन जन्माष्टमी है जिसके मौके पर मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस प्रकार शनिवार से सोमवार तक तीन दिनों का वीकेंड है। कुछ कर्मचारियों-अधिकारियों ने 23 अगस्त शुक्रवार का अवकाश लेकर इसे चार दिनों का वीकेंड बना लिया है।
अगस्त में दूसरी बार ऐसा लंबा वीकेंड पड़ा है जब केवल एक दिन की छुट्टी लेकर अधिकारी कर्मचारी लगातार चार दिनों का अवकाश मना रहे हैं। इससे पहले स्वंतत्रता दिवस के मौके पर भी महज एक दिन की छुट्टी लेकर कर्मचारियों-अधिकारियों ने लगातार 5 दिनों का वीकेंड मना लिया था।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर मध्यप्रदेश में भी सार्वजनिक अवकाश था। 17 अगस्त को शनिवार और 18 अगस्त को रविवार का अवकाश था जबकि 19 अगस्त यानि सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश था। इस प्रकार 16 अगस्त यानि शुक्रवार को केवल एक दिन का अवकाश लेकर अधिकारी-कर्मचारियोें को लगातार पांच दिनों की छुट्टी मिल गई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में 4 दिन का वीकेंड, लगातार छुट्टी से सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की मौज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.