scriptइन जिलों के लिए खतरनाक हैं आने वाले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट | weather red alert for heavy rain with strong storm in these Division | Patrika News
भोपाल

इन जिलों के लिए खतरनाक हैं आने वाले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश चेतावनी।

भोपालAug 20, 2020 / 02:59 pm

Faiz

news

भोपाल/ मध्य प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने से कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश जारी है। गुरुवार को जहां पश्चिमी मध्य प्रदेश में जहां मासनसून पूरी तरह सक्रीय रहा।अशोकनगर और जबलपुर संभाग में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटो में प्रदेश के होशंगाबाद संभाग के साथ साथ 9 जिलों में अति भारी बारिश, वहीं प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश साथ ही 9 अन्य जिलों में वर्षा और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। बता दें कि, एक सिस्टम के सक्रिय होने से 21 अगस्त से भोपाल में भी अच्छी बारिश की संभावना है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 5 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन करेंगे अतिथि शिक्षक, अब तक 55 अतिथि शिक्षकों ने गवाई जान


इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

weather alert

-यहां जारी हुई अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी वेदर बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के होशंगाबाद संभाग के साथ साथ डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, विदीशा रायसेन जिले के लिए कहीं कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।


-यहां गरज चमक के साथ बोछारें पड़ने की संभावना

वहीं, प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश के साथ गरज-चमक और बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है।


-यहां भारी बारिश का अलर्ट

इसके अलावा, प्रदेश के रीवा, अनुपपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब कमलनाथ सरकार में BJP नेता-कार्यकर्ताओं पर दर्ज आपराधिक केस होंगे वापस


बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम का हाल

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रीय रहा। जिसके चलते सूबे के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, चंबल और ग्वालियर संभागों में ज्यादातर स्थानों पर साथ ही, बचे संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून का असर सामान्य रहा, जिसके चलते गरज चमक के साथ हल्की बर्षा दर्ज की गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- अजब गजब : MP में बन रही हैं इम्यूनिटी बूस्टर साड़ियां, प्राचीन हर्बल मसालों से होती हैं ट्रीट


बारिश के प्रमुख आंकड़े (सेमी में)

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रेहटी में 12, ब्यावरा में 10, आरोन में 9, नीमच में 8, सीहोर, लहार, ईशागढ़ में 7, घुघरी, कोलारस, बदनावर, चंदेरी, श्यामपुर में 6, इटारसी, सतवास, गुना, पिछोर, बदरवास, सारंगपुर, गाडरवाड़ा, रावटी में 5 से.मी में बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Bhopal / इन जिलों के लिए खतरनाक हैं आने वाले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो