देश की सबसे प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने एमपी के दूध उपभोक्ताओं को खासी राहत दी है। कंपनी ने शुक्रवार को दूध के दामों Amul doodh latest price mp में कटौती का ऐलान किया। अमूल के 1 लीटर के पैकेट में 1 रुपए की कटौती की गई है। कटौती के बाद की कीमतें 26 जनवरी से लागू होंगी।
अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल के 1 लीटर के पैकेट पर 1 रुपए की कमी की घोषणा की गई है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने 24 जनवरी को यह ऐलान किया। इस घोषणा के अनुसार एमपी में अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल के 1 लीटर पैक में 1 रुपए की कमी हो जाएगी।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के माध्यम से अमूल दूध बेचा जाता है। कंपनी ने पिछले साल जून में दूध की कीमत 2 रुपए तक बढ़ाई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद एमपी के विख्यात लोकल ब्रांड सांची ने भी दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ा दिए थे।
अमूल के 2024 के आंकड़ों के अनुसार एमपी में उसका दूध सबसे ज्यादा इंदौर में बिकता है। यहां रोजाना अमूल के 3 लाख लीटर दूध की खपत होती है। राजधानी भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में रोज 50 हजार लीटर से 80 हजार लीटर दूध बिकता है।
एमपी में अमूल दूध की नई कीमतें प्रोडक्ट (1 ली.) -पुरानी कीमत (रु)- नई कीमत (रु)
अमूल ताजा- 54- 53
अमूल गोल्ड- 66- 65
अमूल टी स्पेशल- 62- 61 नई दरें 26 जनवरी से लागू होंगी
MP MILK PRICES
AMUL 1 LITRE MILK PRICE
AMUL MILK MP PRICE
AMUL MILK PRICES GOES DOWN