scriptकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एमपी में, अब और हाईटेक होंगी यहां की सड़कें, सुहाना होगा सफर, जानें क्या है प्लान | union minister nitin gadkari mp tour today in ravindra bhavan bhopal two days irc seminar 2024 450 experts of india in mp | Patrika News
भोपाल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एमपी में, अब और हाईटेक होंगी यहां की सड़कें, सुहाना होगा सफर, जानें क्या है प्लान

IRC Seminar 2024: भोपाल के रवींद्र भवन में यह कार्यक्रम लोक निर्माण से लोक कल्याण थीम पर 19-20 अक्टूबर को, आज सेमिनार के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, भारतीय सड़क कांग्रेस के अध्यक्ष केके पिपरी रहेंगे मौजूद…

भोपालOct 19, 2024 / 12:22 pm

Sanjana Kumar

IRC Seminar 2024

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया शुभारंभ IRC सेमिनार 2024 का शुभारंभ.

IRC Seminar 2024: सड़क और पुल निर्माण की गुणवत्ता को और बेहतर करने के उदेश्य से दो दिन तक देशभर के विशेषज्ञों का मंथन शुरू हो चुका है। रवींद्र भवन में यह कार्यक्रम लोक निर्माण से लोक कल्याण थीम पर 19-20 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें नई तकनीक, सामग्री और एमओयू से जुड़े पहलुओं पर विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे।
यह आयोजन भारतीय सड़क कांग्रेस और लोक निर्माण विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। सेमिनार के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं। नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव ने IRC सेमिनार का शुभारंभ किया। सत्र में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, भारतीय सड़क कांग्रेस के अध्यक्ष केके पिपरी सहित अन्य उपस्थित हैं।

ईपीसी पर भी चर्चा

शनिवार को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत नई तकनीकों का कार्यान्वयन, पुल निर्माण में नई मशीनरी का उपयोग और सड़क निर्माण में नई सामग्री पर विचार-विमर्श होगा। रविवार को ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) अनुबंधों की संरचना शेड्यूलिंग, एमओयू में ठेकेदारों की भूमिका और सहायक अभियंताओं की भूमिका पर चर्चा होगी।

Hindi News / Bhopal / केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एमपी में, अब और हाईटेक होंगी यहां की सड़कें, सुहाना होगा सफर, जानें क्या है प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो