scriptशराबबंदी पर उमा भारती का यू-टर्न : बोलीं- मैं शराबबंदी के लिए नहीं कह रही, कांग्रेस को नहीं उठाने देना चाहती फायदा | Uma Bharti U turn on liquor ban in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

शराबबंदी पर उमा भारती का यू-टर्न : बोलीं- मैं शराबबंदी के लिए नहीं कह रही, कांग्रेस को नहीं उठाने देना चाहती फायदा

शराबबंदी को लेकर हमेशा अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाली भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अब प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर यू – टर्न ले लिया है।

भोपालJan 28, 2023 / 07:44 pm

Faiz

News

शराबबंदी पर उमा भारती का यू-टर्न : बोलीं- मैं शराबबंदी के लिए नहीं कह रही, कांग्रेस को नहीं उठाने देना चाहती फायदा

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर हमेशा अपनी ही सरकार के सामने सवाल उठाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अब प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर यू – टर्न ले लिया है। मीडियो को दिए अपने हालिया बयान में उमा भारती ने कहा कि, मैंने कभी नहीं कहा कि शराब पर रोक लगाओ, मैं मध्य प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी नहीं चाहती, मैं चाहती हूं कि सरकार नियंत्रित शराब नीति लेकर आए। चुनाव को देखते हुए बेहतर नीति लाने की आवश्यक्ता है।


आपको बता दें कि, पूर्व सीएम उमा भारती मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या बाईपास पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंची हैं। यहां वो अगले दो दिन और मंदिर में ही रुकेंगी। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि, मैं शराब बंदी के लिए नहीं कह रही, मैं बिल्कुल कांग्रेस को इसका फायदा नहीं देना चाहती, बल्कि हमने कांग्रेस के खिलाफ इस मामले में विरोध किया है। जब हम विपक्ष में थे तो हमने उत्खनन और शराब नीति का खुलकर के विरोध किया। सत्ता में आते ही हम वो बातें भूल गए। अब हमें वो बातें याद करनी पड़ेगी और इसलिए मुझे विश्वास है कि, अगर मेरे कहने पर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू हो गई तो मध्य प्रदेश में 2003 का रिकॉर्ड रिपीट होगा। महिलाएं वोट देंगी। मध्य प्रदेश की नारी शक्ति वोट देगी। क्योंकि शराब को सब गरियाते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hncry

ये बात तो हमेशा चर्चा में रही है कि, मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा भारती कई बार अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती नजर आ चुकी हैं। यही नहीं वो कई बार शराब की दुकानों पर पथराव तो कभी गोबर फैंकती भी दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन, अब उन्होंने अपने बयान से अचानक रुख पलट लिया है। उनका अब कहना है कि, मैंने कभी नहीं कहा कि, शराब पर रोक लगाओ, मैं चाहती हूं कि, सरकार शराब वितरण की प्रणाली को नियंत्रित करे। चुनाव को देखते हुए बेहतर नीति लाए।

Hindi News / Bhopal / शराबबंदी पर उमा भारती का यू-टर्न : बोलीं- मैं शराबबंदी के लिए नहीं कह रही, कांग्रेस को नहीं उठाने देना चाहती फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो