scriptMANIT में घुस आया बाघ, कॉलेज प्रबंधन ने कैंसिल की क्लासेस, हॉस्टल में दुबके छात्र, देखें बाघ का Live Video | tiger entered in MANIT college campuslive video of tiger | Patrika News
भोपाल

MANIT में घुस आया बाघ, कॉलेज प्रबंधन ने कैंसिल की क्लासेस, हॉस्टल में दुबके छात्र, देखें बाघ का Live Video

भोपाल के MANIT कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां छात्रों ने परिसर में एक बाघ को चहलकदमी करते देखा।

भोपालOct 04, 2022 / 10:09 am

Faiz

News

MANIT में घुस आया बाघ, कॉलेज प्रबंधन ने कैंसिल की क्लासेस, हॉस्टल में दुबके छात्र, देखें बाघ का Live Video

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान यानी MANIT कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज परिसर में स्थित हॉस्टल और उसके अन्य इलाकों में छात्रों ने एक विशाल बाघ घूमते हुए देखा। बाघ की मौजूदगी से कॉलेज में मौजूद छात्रों और अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया।

News

कॉलेज परिसर में बाघ की मौजूदगी को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रबंधन ने आगामी आदेश तक सभी कक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। साथ ही इस संबंध में एक आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं कैंपस में रहने वाले सभी छात्रों को बतौर सुरक्षा हॉस्टल से बाहर न निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसका एक नोटिस मैनिट प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों तक पहुंचा दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- National Boyfriend Day : जानें आखिर बॉयफ्रेंड बनाना क्यों है जरुरी? ऐसे लड़के रिलेशन के लिए होते है बेस्ट


कॉलेज कैंपस में चहलकदमी करता दिखा बाघ, गाय का किया शिकार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8e6l0p

बताया जाता है कि, बाघ ने कॉलेज परिसर में एक गाय को भी अपना शिकार बनाया है। कॉलेज कैंपस के स्पोर्ट्स एरिया में बाघ विचरण करता नजर आया है। कॉलेज में मौजूद छात्रों ने बाघ की चहलकदमी का वीडियो भी बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वहीं, दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन की ओर से कैंपस में बाघ की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने सभी से सुरक्षा की अपील की है। वन विभाग द्वारा बाघ की खोज की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाघ की हलचल पर नजर रखे हुए हैं।

Hindi News / Bhopal / MANIT में घुस आया बाघ, कॉलेज प्रबंधन ने कैंसिल की क्लासेस, हॉस्टल में दुबके छात्र, देखें बाघ का Live Video

ट्रेंडिंग वीडियो