एमपी के शहरों के तालाबों और झीलों को संरक्षित कर उनका आकर्षण भी बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए भूमि का कटाव रोका जा रहा है, झीलों और तालाबों के आसपास बाउण्ड्री बनाकर पौधे रोपे जा रहे हैं, लॉन विकसित किए जा रहे हैं। सौंदर्यीकरण के लिए लैंप और फव्वारे भी लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा एक और बड़ा एयरपोर्ट, नए हवाई अड्डे के लिए एएआई ने शुरु किया सर्वे तालाबों, झीलों में अपशिष्ट जल को रोकने, जल-शोधन के काम भी कर रहे हैं। इसके लिए रूट-झोन ट्रीटमेंट मैनेजमेंट और सीवर पाइप लाइन द्वारा अपशिष्ट जल को रोका जा रहा है। प्रदेश के 41 शहरों के 48 तालाबों में यह काम हो रहा है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने झीलों और तालाबों के सौंदर्यीकरण की इन योजनाओं के लिए 104 करोड़ 46 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। अब तक 28 झीलों, तालाबों के काम पूरे भी किए जा चुके हैं। शेष बची 20 जगहों पर भी काम तेजी से चल रहे हैं।