scriptअब किराएदारों को देना होगा 18% टैक्स, आज से लागू हुआ नया नियम | TAX GST registration in commercial property Tenant will now have to pay 18% tax | Patrika News
भोपाल

अब किराएदारों को देना होगा 18% टैक्स, आज से लागू हुआ नया नियम

TAX: सीबीआइसी ने जारी की अधिसूचना, 10 अक्टूबर 2024 से प्रभावी, यहा पढ़ें इसके दायरे में कौन? क्या हैं नए प्रावधान?

भोपालOct 10, 2024 / 09:38 am

Sanjana Kumar

TAX
कमर्शियल प्रॉपर्टी में जीएसटी पंजीकृत किराएदार को अब 18% ट्रैक्स भरना होगा। केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआइसी) ने काउंसिल की 54वीं बैठक के निर्णय पर अधिसूचना जारी की है। यह 10 अक्टूबर से प्रभावी होगी। वहीं स्क्रैप खरीदार भी इसके दायरे में होंगे।
नए प्रावधान में रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म से टैक्स की देनदारी किराएदार की होगी, जिसे हर माह रिटर्न फाइल करते समय कैशलेजर से देना होगा। जीएसटी विशेषज्ञ सीए नवनीत गर्ग ने बताया कि इसमें चूक पर ब्याज और पैनाल्टी लगेगी। वहीं पारिवारिक संपत्ति को भी यदि किराए पर लिया गया, तब भी किराए में टैक्स की देनदारी तय होगी।

ये होंगे नए प्रावधान

– किराएदार: प्रॉपर्टी के मालिक जीएसटी में पंजीकृत नहीं है तो टैक्स का भार किराएदार उठाएगा। हालांकि टैक्स में छूट ली जा सकेगी।

– स्कै्रप व्यापारी: जीएसटी में पंजीकृत स्क्रैप व्यवसायी अपंजीकृत व्यवसायी से मैटल स्क्रैप खरीदता है तो टैक्स देने की जवाबदारी माल खरीदने वाले की होगी।

Hindi News / Bhopal / अब किराएदारों को देना होगा 18% टैक्स, आज से लागू हुआ नया नियम

ट्रेंडिंग वीडियो