-खुजली की समस्या
कई बार शरीर पर पसीना सूखने से उस स्थान पर बहुत तेज खुजली होने लगती है। इसका कारण ये है कि, पसीने के कारण धूल और बैक्टीरिया आपके शरीर से चिपक जाते हैं और बाद में वो बैक्टीरिया स्किन पर खुजली उतपन्न कर देते हैं।
-घमौरियों की समस्या
आमतौर पर लोगों को गर्मियों में घमौरियां हो जाती हैं। इसमें ग्रस्त स्थान पर लाल और बारीक से दाने हो जाते हैं, जिनमें काफी जलन और खुजली होती है। ये समस्या पसीने के कारण शरीर में चिपके बैक्टीरिया उतपन्न करते हैं। पहले इसमें खुजली होती है, जिसका पर्याप्त इलाज ना करने से घमोरियां हो जाती हैं।
-डेड स्किन की समस्या
पसीना आने से कई लोगों को डेड स्किन होने लगती है। कई बार पसीना आने पर अगर उसे समय रहते पोछा नहीं जाए तो वो सूखकर शरीर में एक परत के रुप में जम जाता है, जिससे खुजली और घमोरियां तो होती ही है, इसपर ध्यान ना दिया जाए तो ये आपकी स्किन भी खराब कर देती है।
-रैशेज की समस्या
जब पसीना आपके शरीर द्वारा सोख लिया जाता है तो खुजली तो होती ही है साथ ही साथ वहां पर रैशेज भी पड़ने लगते हैं। ऐसा शरीर के उन जगहों पर ज्यादा होता है जहां स्किन सिकुड़ी हुई होती हैहैं।
-शरीर से दुर्गंध की समस्या
अगर आप ऐसा सोचते हैं कि बहुत ज्यादा पसीना आने पर आप पंखे के नीचे बैठकर पसीना सुखा लेंगे तो कोई बदबू नहीं आयेगी तो आप गलत हैं। ऐसे में सारा पसीना आपके कपड़ों पर लग जाता जाता है, जिससे दुर्गंध आने लगती है।