scriptआईटीआई में सत्र शुरू कराने स्टूडेंट्स को लेना पड़ा स्ट्राइक का सहारा | student strike iti college Latest News | Patrika News
भोपाल

आईटीआई में सत्र शुरू कराने स्टूडेंट्स को लेना पड़ा स्ट्राइक का सहारा

प्रशासन सालों से विवि की अव्यवस्थाओं को नहीं सुधार रहा, जिसके चलते छात्रों को 2 दिन से प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

भोपालDec 13, 2017 / 03:13 pm

आसिफ सिद्दीकी

student-strike-iti-college-latest-news
भोपाल। गोविंदपुरा स्थित आईटीआई के छात्रों ने डायरेक्ट सीईओ के ऑफिस के बाहर बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि परीक्षा नजदीक आ रही है,लेकिन अभी तक सत्र प्रारम्भ नहीं हुआ। कक्षाएं न लगने से छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इस मामले में जब जानकारों ने डायरेक्टर से बात की तो डायरेक्टर ने चुप्पी साथ लिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्राध्यपकों की पदस्थापना भी अभी तक नहीं हुई है। जिसके चलते प्राध्यपकों की कमी है।
प्रबंधन नहीं ले रहा सुध

छात्रों ने बताया कि प्रबंधन सहित विवि के जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की है। लेकिन विवि प्रशासन सालों से विवि की अव्यवस्थाओं को नहीं सुधार रहा। जिसके चलते छात्रों को 2 दिन से प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि जब तक विवि प्रशासन विवि की अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं लाएंगा, तब तक छात्र प्रबंधन कक्ष के बाहर प्रदर्शन करते रहेंगे।
2 दिन से छात्रों का चल रहा प्रदर्शन

आईटीआई के छात्र विवि में चल रही अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर लगातार दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई से लेेकर, प्राध्यपकों की नियुक्ति को लेकर विवि में लापरवाही चल रही है। वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि कुछ महीनों बाद छात्रों की परीक्षा होने वाली हैे लेकिन अभी तक विवि में आध्यपकों की नियुक्ति भी नहीं हुई।
6 महीने से नहीं मिली छात्रवृत्ति

छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि विवि प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह होता जा रहा है। यहां पर छात्रवृत्ति भी 6 महीने से नहीं मिली है। छात्रों का कहना है कि सालभर पहले छात्रवृत्ति का आवेदन किया था। जिसमें कई बार आवेदन भी निरस्त किए गए थे। अब 6 महीने बीत जाने के बाद भी कई निर्धन छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति अभी तक छात्रों को नहीं मिली। निर्धन छात्रों को छात्रावृत्ति न मिलने से छात्र कई जरूरी किताबें नहीं खरीद पा रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / आईटीआई में सत्र शुरू कराने स्टूडेंट्स को लेना पड़ा स्ट्राइक का सहारा

ट्रेंडिंग वीडियो