प्रबंधन नहीं ले रहा सुध छात्रों ने बताया कि प्रबंधन सहित विवि के जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की है। लेकिन विवि प्रशासन सालों से विवि की अव्यवस्थाओं को नहीं सुधार रहा। जिसके चलते छात्रों को 2 दिन से प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि जब तक विवि प्रशासन विवि की अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं लाएंगा, तब तक छात्र प्रबंधन कक्ष के बाहर प्रदर्शन करते रहेंगे।
2 दिन से छात्रों का चल रहा प्रदर्शन आईटीआई के छात्र विवि में चल रही अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर लगातार दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई से लेेकर, प्राध्यपकों की नियुक्ति को लेकर विवि में लापरवाही चल रही है। वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि कुछ महीनों बाद छात्रों की परीक्षा होने वाली हैे लेकिन अभी तक विवि में आध्यपकों की नियुक्ति भी नहीं हुई।
6 महीने से नहीं मिली छात्रवृत्ति छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि विवि प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह होता जा रहा है। यहां पर छात्रवृत्ति भी 6 महीने से नहीं मिली है। छात्रों का कहना है कि सालभर पहले छात्रवृत्ति का आवेदन किया था। जिसमें कई बार आवेदन भी निरस्त किए गए थे। अब 6 महीने बीत जाने के बाद भी कई निर्धन छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति अभी तक छात्रों को नहीं मिली। निर्धन छात्रों को छात्रावृत्ति न मिलने से छात्र कई जरूरी किताबें नहीं खरीद पा रहे हैं।