mp news: मध्यप्रदेश में क्या भाजपा सरकार में फोन टेप हो रहे हैं। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने मंच से ये बात कही है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री का फोन टेपिंग की बात कहते वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है और सवाल उठाते हुए कहा है कि मंत्री का फोन टेपिंग की बात कहते हुए भड़कना ये बताता है कि प्रदेश में अनधिकृत फोन टेपिंग के माध्यम से बड़े स्तर पर नागरिकों की निजता पर हमला हो सकता है।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है जिसमें वो मंच से फोन टेपिंग की बात कहते भड़कते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो रायसेन के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल कह रहे हैं- अपने गिरेबां में झांको कि तुम लोग क्या हो और क्या कर रहे हो..कभी किसी कार्यकर्ता का फोन टेप करवाते हो, बाजार में सुनाते हो। और अपने आपको कार्यकर्ता बोलते हो … शर्म आना चाहिए आपको।
मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का ये वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह द्वारा फोन टेपिंग की शिकायत के बाद मंत्री पटेल का भड़कना बताता है कि प्रदेश में अनधिकृत फोन टेपिंग के माध्यम से बड़े स्तर पर नागरिकों की निजता पर हमला हो सकता है। गुप्ता ने कहा कि पेगासिस मामले को लेकर पहले ही पूरे देश में निजता हनन मुद्दा बना हुआ है। अब मंत्रियों द्वारा यह मामला उठने से सिद्ध हो गया है कि पूरी भाजपा एक दूसरे की जासूसी करने और करवाने में लगी है। गुप्ता ने मांग की कि केबिनेट के सदस्य द्वारा फोन टैपिंग का मामला उठाने के मामले में गृहमंत्री जबाब दें कि सागर और रायसेन में किन किन नागरिकों के फोन रिकार्ड हो रहे हैं, और क्यों।