तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी
प्रदेश में सबसे कम पारा 19 डिग्री शिवपुरी में दर्ज किया गया है। दमोह में 20 डिग्री तापमान, खजुराहो में 22 डिग्री, नौगांव में 22.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 22.6 डिग्री और रीवा में 23, तो पचमढ़ी में भी 23 डिग्री रहा।
बर्फीली हवा से बढ़ेगी ठिठुरन
कड़ाके की ठंड का असर और तेज बढ़ने वाला है। क्योंकि बर्फीली हवा की स्पीड आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ेगी। प्रदेश में अगले तीन घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। कई इलाकों में कोल्ड जैसे हालात बने हुए हैं। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन, सिंगरौली, रायसेन, सिहोर, रतलाम, शाजापुर, नीमच जिलों में घना से मध्यम कोहरे के साथ 28 जिलों में बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोम का असर प्रदेश में बना हुआ है।
बर्फीली हवाएं की तेज रफ्तार और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) ठंड का असर बढ़ा दिया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से पूरी जनवरी तेज सर्द पड़ने की संभावना है।