डेमो फोटो
भोपाल। यूं तो भोपाल की पहचान कई मायनों में है लेकिन यहां की मॉडीफाइड जीप्स, कार इस पहचान में एक सितारा और जोड़ते हैं। कहते हैं शौक बड़ी चीज है! और यही शौक भोपाल के लोगों को वक़्त के साथ बदल रही है। सिटी में बाइक्स और कारों का मॉडिफिकेशन होना तो आम है, लेकिन यहां के सड़कों पर मॉडीफाइड जीप्स का टशन भी देखने को मिलता रहता है।
मॉडीफाइड में ये चीजें हो रही इस्तेमाल
कार या जीप्स को डिफरेंट लूक देने के लिए मॉडीफाइड सामानों में ऑफरोड टायर्स, पुली, इंजन, पावर स्टीयरिंग और एंटीना जैसी चीजें चेंज भी इस्तेमाल में लाई जाती हैं। कार या जीप्स को डिफरेंट बनाने के लिए बॉडी की शीट, शेप और कलर के नए वेरिएंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं।
सिटी के फरीद खान अपने लिए अलग लुक वाली कार चाहते थे। उन्होंने ओरिजनल कार का स्पेशल डिजाइन तैयार करवाकर उसे मॉडीफाइड करवाया। इसमें करीब एक लाख तक के खर्च आए। इसके अलावा भोपाल के और भी युवा मॉडीफाइड कारों के शौक़ीन हैं। सबसे ज्यादा पुरानी कार और जीप को मॉडीफाइड करने वाले युवा पुराने भोपाल से हैं। इसे शौक कहें या अलग लाइफस्टाइल लेकिन जो भी हो ये खुमारी अब पूरे MP को लुभा रहा है।
Hindi News / Bhopal / यहां ‘खूबसूरत मॉडल’ के लिए आते हैं लोग, देश में खास है ये सिटी