scriptभाजपा के हर काम को स्कैन कर रही शाह की टीम | Shah's team scanning every work of BJP | Patrika News
भोपाल

भाजपा के हर काम को स्कैन कर रही शाह की टीम

जनआशीर्वाद यात्रा का फीडबैक भी रोज भेजा जा रहा दिल्ली, अरेरा कॉलोनी में किराये के मकान और श्यामला हिल्स के दो होटलों ठहरी शाह की अलग-अलग टीमें
 

भोपालJul 30, 2018 / 08:52 am

KRISHNAKANT SHUKLA

bjp office

भाजपा के हर काम को स्कैन कर रही शाह की टीम

भोपाल. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पूरा फोकस मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर है। उनकी टीम पिछले दो महीने से भोपाल में है। इस टीम की नजर प्रदेश में हो रहे भाजपा के हर कार्यक्रम, यात्रा और दौरों पर है। यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के साथ भी चल रही है, जो लोगों की प्रतिक्रिया ले रही है।

इस यात्रा की रोजाना की रिपोर्ट तस्वीरों के साथ शाह को भेजी जा रही है। दिल्ली से जुड़े भाजपा के एक बड़े नेता के मुताबिक इस टीम में करीब 25 लोग हैं। ये सभी अरेरा कॉलोनी में किराए के मकानों में रह रहे हैं। वे राजनीतिक, सामाजिक और चुनावी परिस्थितियों पर रिसर्च और एनालिसिस कर रहे हैं।

शाह के लिए भाजपा कार्यालय का रिनोवेशन
अमित शाह अगले महीने मध्यप्रदेश में दौरा करने वाले हैं। शाह का निवास भाजपा कार्यालय ही रहेगा। इसके लिए एक बार फिर कार्यालय में रिनोवेशन शुरू हो गया है। वीआइपी कक्ष का द्वार बदला जा रहा है। दो कमरों को मिलाकर एक कमरा बनाया जा रहा है, जहां अमित शाह का डेरा रहेगा। शाह हर संभाग में बैठक करेंगे और भोपाल लौटकर विश्राम करेंगे। 74 बंगले स्थित वरिष्ठ नेता मेघराज जैन के बंगले को वॉर रूम में तब्दील किया जा रहा है, जहां उनकी एक अन्य टीम रहेगी।

अब पहुंची स्पेशल 40
दो दिन पहले शाह की स्पेशल 40 टीम भी भोपाल आई है। ये टीम श्यामला हिल्स की दो आलीशान होटलों में ठहरी है। इसमें सोशल मीडिया, आइटी एक्सपर्ट और मास कम्यूनिकेशन से जुड़े लोग शामिल हैं। इसमें टेली कॉलर भी हैं, जो रेंडमली लोगों को फोन लगाकर योजनाओं के बारे में फीडबैक लेंगे। ये टीम भी अमित शाह को हर दिन की रिपोर्ट भेजेगी।

 

रिसर्च एंड एनालिसिस जारी
शाह की जो टीम दो महीने से भोपाल में है वह रिसर्च और एनालिसिस कर रही है। भाजपा नेताओं की विकास यात्रा, प्रदेश में मन रहा विकास पर्व, किसान चौपाल, साइबर योद्धाओं की सक्रियता और जनआशीर्वाद यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी एकत्रित की गई है। सभी कार्यक्रमों की जानकारी रोजाना दिल्ली भेजी जा रही है।

साथ ही एक डिटेल रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, जो शाह के भोपाल आने के बाद उनको सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर शाह तय करेंगे कि किस संभाग को कितना समय देना है और किन बिंदुओं पर फोकस करना है। इस टीम का संपर्क विधानसभावार सर्वे में लगे लोगों से भी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के मुताबिक टिकट का आधार शाह का सर्वे ही रहेगा। संगठन महामंत्री रामलाल के दौरे भी उनकी रणनीति के हिसाब से ही हो रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का फोकस अकेले मध्यप्रदेश पर नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर भी है। उनके पास प्रदेश से जुड़ी छोटी से छोटी हर जानकारी है।
आलोक संजर, सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

 

Hindi News / Bhopal / भाजपा के हर काम को स्कैन कर रही शाह की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो