scriptआधी रात को ऋषि शुक्ला को बनाया गया ओएसडी, संभालेंगे डीजीपी की कुर्सी | Rishi Shukla will dgp instead of surendra singh | Patrika News
भोपाल

आधी रात को ऋषि शुक्ला को बनाया गया ओएसडी, संभालेंगे डीजीपी की कुर्सी

राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष ऋषिकुमार शुक्ला पुलिस मुख्यालय में ओएसडी पदस्थ करने के आदेश जारी किए।

भोपालJun 18, 2016 / 07:38 pm

नितेश तिवारी

Rishi Shukla,dgp instead of surendra singh,osd,bho

Rishi Shukla,dgp instead of surendra singh,osd,bhopal,madhya pradesh


भोपाल. राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष ऋषिकुमार शुक्ला पुलिस मुख्यालय में ओएसडी पदस्थ करने के आदेश जारी किए। वे 30 जून को डीजीपी सुरेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहने के आसार हैं, क्योंकि उनकी सेवानिवृत्त की तारीख 23 अगस्त 2020 है। 


तीन जिलों के रह चुके हैं कप्तान
प्रदेश के तीन जिलों दमोह, शिवपुरी और मंदसौर में पुलिस कप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा वे पुलिस मुख्यालय में एआईजी प्रशासन से लेकर एडीजी इंटेलीजेंसी रहे। उनकी रेल, नारकोटिक्स, एसएएफ, होमगार्ड सहित पुलिस विभाग की अधिकांश शाखाओं में पदस्थापना रही। सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठता के आधार पर शुक्ला को ही डीजीपी बनाने का निर्णय हुआ। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्हें नए डीजीपी की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहने को कहा गया था। ज्ञात रहे कि डीजीपी की दौड़ में एडीजी इंटेलीजेंस सर्वजीत सिंह का भी नाम था।


रात में खुला मंत्रालय
मुख्यमंत्री शिवराज शनिवार को चीन रवाना हो रहे हैं। इस कारण शुक्रवार रात को मंत्रालय खुला और शुक्ला को ओएसडी बनाने के आदेश जारी हुए। सीएम रीवा से लौटने के बाद सीधे मंत्रालय पहुंचे। गृह विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को रात में मंत्रालय बुलाया गया। 



Hindi News / Bhopal / आधी रात को ऋषि शुक्ला को बनाया गया ओएसडी, संभालेंगे डीजीपी की कुर्सी

ट्रेंडिंग वीडियो