script114 दिन में श्रीवास्तव को दूसरी नियुक्ति, अब राज्य निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त | Retired IAS manoj srivastav appointed as New Commissioner of Election Commission | Patrika News
भोपाल

114 दिन में श्रीवास्तव को दूसरी नियुक्ति, अब राज्य निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त

रिटायर्ड आइएएस मनोज श्रीवास्तव को सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग का आयुक्त बना दिया। मोहन सरकार में 114 दिन में यह दूसरी नियुक्ति है।

भोपालJan 01, 2025 / 08:43 am

Avantika Pandey

IAS manoj srivastav
IAS Manoj Srivastav : रिटायर्ड आइएएस मनोज श्रीवास्तव(IAS Manoj Srivastav) को सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग का आयुक्त बना दिया। मोहन सरकार में 114 दिन में यह दूसरी नियुक्ति है। 9 सितंबर को उन्हें मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग का सदस्य बनाया था। इस पद से इस्तीफा दिया, जिसे मंगलवार को स्वीकृत किया और हाथोहाथ निर्वाचन आयोग में आयुक्त बनाने के ऑर्डर जारी हो गए।
ये भी पढें – 20 से ज्यादा जिलों में IMD की चेतावनी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, हवाई-रेल यातायात में खलल

30 जून से बीपी सिंह कार्यवाहक आयुक्त

शिवराज सरकार के दौरान सीएस रहे बसंत प्रताप सिंह को कमलनाथ सरकार में जनवरी 2019 में निर्वाचन आयुक्त बनाया। उनका कार्यकाल 30 जून को ही खत्म हो गया, जिसे मोहन सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ाया। अनौपचारिक विदाई भी हो गई, पर नए आयुक्त के आदेश नहीं हुए। ऐसे में कार्यवाहक आयुक्त के तौर पर सेवा देते रहे।
आइएएस वीरा राणा 30 सितंबर को बतौर सीएस सेवानिवृत्त हुईं। इसी दिन आयोग में उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश होने की चर्चा थी, लेकिन मामला ऐनवक्त पर अटक गया। पत्रिका ने 10 अक्टूबर 2024 को ही राणा की नियुक्ति पर संशय की बात कह दी थी।

दो साल, चार माह कार्यकाल

निर्वाचन आयुक्त के कार्यकाल की उम्र सीमा 66 वर्ष तय है, ऐसे में 1987 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस मनोज श्रीवास्तव(IAS Manoj Srivastav) का कार्यकाल दो साल चार माह रहेगा। वे अप्रैल 2021 में अपर मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए। साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं, 38 पुस्तकें लिख चुके। उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / 114 दिन में श्रीवास्तव को दूसरी नियुक्ति, अब राज्य निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो