scriptघर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्री, ई रजिस्ट्री, नामांतरण से लेकर साइबर तहसील तक सब होने वाला है ऑनलाइन | registry done from home e registry transfer to cyber tehsil everything is going to be online | Patrika News
भोपाल

घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्री, ई रजिस्ट्री, नामांतरण से लेकर साइबर तहसील तक सब होने वाला है ऑनलाइन

cyber tehsil : मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद से मध्य प्रदेश में खत्म होगी पटवारी की भूमिका। घर बैठे रजिस्ट्री, ई रजिस्ट्री, नामांतरण से लेकर साइबर तहसील तक सबकुछ ऑनलाइन होगा।

भोपालJul 07, 2024 / 05:07 pm

Faiz

cyber tehsil
cyber tehsil in mp : मध्य प्रदेश में लोगों को अब तहसील के चक्कर लगाने और राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलने वाला है। यहां जल्द ही पटवारी की भूमिका ही खत्म होने जा रही है। यानी कुछ दिनों में ही आप घर बैठे प्रापर्टी की रजिस्ट्री कर सकते हैं।
ई-रजिस्ट्री से लेकर साइबर तहसील तक सब कुछ ऑनलाइन होने जा रहा है। सुविधा के लिए मोबाइल एप और ऑनलाइन पोर्टल तैयार हो रहा है, जिसमें ये सुविधा मिलेगी। इसी के साथ नगर और ग्राम निवेश में किसी भी जमीन का लेआउट मंजूर करने की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- आकांक्षा योजना के जरिए फ्री में करें NEET, CLAT और JEE की कोचिंग, रहना-खाना भी फ्री, यहां जानें सबकुछ

तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर

दरअसल मध्य प्रदेश में राजस्व के मामलों में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते हैं जिसके बाद जनता की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से दस्तावेजों का ऑनलाइन पोर्टल पर ही पंजीयन किया जा सकेगा। वहीं नामांतरण भी इसी से लिंक होगा। आरसीएमएस पोर्टल पर तहसील के सभी राजस्व मामलों को अपलोड किया गया है। इस सुविधा के बाद अब पटवारी की भूमिका खत्म हो जाएगी।

Hindi News / Bhopal / घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्री, ई रजिस्ट्री, नामांतरण से लेकर साइबर तहसील तक सब होने वाला है ऑनलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो