ये भी पढें – नए साल पर बड़े बदलाव, ट्रेनों के बदले नंबर, संपदा-2 में आया नया अपडेट गिरोह में दो टीम काम करती थी। एक टीम रैकी करती, और दूसरी चोरी की घटनाओं(Five Thief Arrested) को अंजाम देती थी। थाना प्रभारी अयोध्या नगर महेश लिल्हारे ने बताया कि 31 दिसंबर की रात चोरी के फिराक में घूम रहे 5 आरोपियों को फेस-5 अरहेड़ी रोड के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पांच चोरी का खुलासा हुआ।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवनारायण प्रजापति उर्फ चमन (32) :निवासी लेबर कॉलोनी पिपलानी, शिक्षा- 5वीं चाउमिन का ठेला, 13 मामले दर्ज। जितेन्द्र राजपूत उर्फ जीतू (33): निवासी: गौरीशंकर अपार्टमेंट कटारा हिल्स, शिक्षा 12वीं रजत कुंडे (29): निवासी इन्द्रपुरी पिपलानी, छावनी पठार बिलखिरिया, शिक्षा पांचवींपीओपी फाल सिलिंग, दो मामले जसवंत सेन उर्फ गोलू 25 साल: निवासी ओमकारा सेवनियाकक्षा- 8वीं, ड्राइवर पांच मामले नीरज मालवीय उर्फ 29 साल :निवासी कोलार रोड कक्षा- 12वीं व्यवसाय- ड्रायवर, 3 मामले दर्ज
इनके घरों से चुराए जेवर और नकदी
जगदीश चन्द्र कपाड़िया, एमआइजी एच सेक्टर अयोध्या नगर, के घर से सोने- चांदी के जेवर और नकदी। आशीष साहू श्रीराम परिसर अयोध्या नगर के घर से पांच जोड़ी पायल, एक करदोनी, कूंच कालोनी वृंदावन नगर, सिद्धार्थ नागदेवे एचआइजी एच सेक्टर अयोध्या नगर से जेवर नकदी और अभय सिंह के घर से सोने चांदी के जेवर और नकदी चोरी करना बताया।