आपको बता दें कि, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के ऑपरेशन और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के संबंधित पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होकर पूरे एक महीने चलेगी। यानी आप 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नाले के तेज बहाव में बही दो छात्राएं, फिर मसीहा बनकर आया सिराज और बचा ली जान, VIDEO
इन पदों पर होगी भर्ती
संबंधित डिपार्टमेंट्स के पदों पर सुपरवाइज़र ऑपरेशनल के 26, सुपरवाइज़र सिग्नलिंग की एंड टेलीकम्युनिकेशन स्टॉक के 7, मेंटेनर के 10, सुपरवाइज़र ट्रैक्शन के 8, मेंटेनर ट्रैक्शन के 9, सुपरवाइज़र ट्रैक के 15, सुपरवाइज़र वर्क के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस उम्र के उम्मीदवार करें आवेदन
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से संबंधित विभागों में हर पद के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की मांग की गई है। चयनित उम्मीदवार को कॉन्ट्रैक्ट तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही, अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी में बहे, 3 पेड़ पकड़कर और तैरकर बचे, 3 अब भी लापता
ऑनलाइन आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस 590 रुपए सुनिश्चित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 295 रुपए आवेदन फीस तय की गई है।
परीक्षा का केंद्र
परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बनाए जाएंगे। अधिक जानकारी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आदिकारिक वेबसाइट Mpmetrorail.com से प्राप्त कर सकते हैं।
मैनेजर पद के लिए भी भर्ती
इसी के साथ भोपाल मेट्रो में मैनेजर लेवल के लिए भी 4 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 17 अगस्त सुनिश्चित की गई है।