scriptMetro Rail Corporation में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन | Recruitment in Metro Rail Corporation interested candidate can apply till 31 august 2023 | Patrika News
भोपाल

Metro Rail Corporation में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए मौका, Metro Rail Corporation में भर्ती के लिए 31 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

भोपालJul 30, 2023 / 01:06 pm

Faiz

Job in metro rail corporation

Metro Rail Corporation में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश में रोज़गार तलाश रहे युवाओं के लिए अहम खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से ऑपरेशन और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में कई पदों पर भर्ती निकली है। आपको बता दें कि, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दोनों विभागों में कुल 88 पदों पर की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जा रही है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आदिकारिक वबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के ऑपरेशन और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के संबंधित पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होकर पूरे एक महीने चलेगी। यानी आप 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- नाले के तेज बहाव में बही दो छात्राएं, फिर मसीहा बनकर आया सिराज और बचा ली जान, VIDEO


इन पदों पर होगी भर्ती

संबंधित डिपार्टमेंट्स के पदों पर सुपरवाइज़र ऑपरेशनल के 26, सुपरवाइज़र सिग्नलिंग की एंड टेलीकम्युनिकेशन स्टॉक के 7, मेंटेनर के 10, सुपरवाइज़र ट्रैक्शन के 8, मेंटेनर ट्रैक्शन के 9, सुपरवाइज़र ट्रैक के 15, सुपरवाइज़र वर्क के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।


इस उम्र के उम्मीदवार करें आवेदन

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से संबंधित विभागों में हर पद के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की मांग की गई है। चयनित उम्मीदवार को कॉन्ट्रैक्ट तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही, अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी में बहे, 3 पेड़ पकड़कर और तैरकर बचे, 3 अब भी लापता

 

ऑनलाइन आवेदन फीस

अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस 590 रुपए सुनिश्चित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 295 रुपए आवेदन फीस तय की गई है।


परीक्षा का केंद्र

परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बनाए जाएंगे। अधिक जानकारी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आदिकारिक वेबसाइट Mpmetrorail.com से प्राप्त कर सकते हैं।


मैनेजर पद के लिए भी भर्ती

इसी के साथ भोपाल मेट्रो में मैनेजर लेवल के लिए भी 4 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 17 अगस्त सुनिश्चित की गई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / Metro Rail Corporation में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो