scriptजहां लवारिस कार में मिला था 52 किलो सोना 11 करोड़ कैश, उस जगह को लेकर भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा | place where 52 kg gold 11 crore cash found an abandoned car shocking revelation also made about that place | Patrika News
भोपाल

जहां लवारिस कार में मिला था 52 किलो सोना 11 करोड़ कैश, उस जगह को लेकर भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Saurabh Sharma Case : अबतक की तफ्तीश में सामने आया कि जिस जमीन पर आरोपी सौरभ शर्मा की कार और उसमें सोने और रुपयों का अताह भंडार पकड़ाया था, वो जमीन भी आरोपी के मौसी के दामाद विनय आसवानी के नाम पर पजीबद्ध है।

भोपालDec 29, 2024 / 02:26 pm

Faiz

Saurabh Sharma Case
Saurabh Sharma Case : मध्य प्रदेश आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त टीम के बाद ईडी द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में काले धन के स्वामी सौरभ शर्मा को लेकर हर रोज कोई न कोई चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है। इस बीच आज एक नई जानकारी ये सामने आई है कि राजधानी भोपाल के नजदीक जिस जगह गाड़ी में 52 किलो सोना और करीब 11 करोड़ रुपए केश बरामद हुए थे, वो जगह भी किसी और की नहीं, बल्कि सौरभ के ही एक रिश्तेदार की है।
जांच एंजेसियों की तफ्तीश में सामने आया है कि जिस जमीन पर आरोपी सौरभ शर्मा की कार और उसमें सोने और रुपयों का अताह भंडार पकड़ाया था, वो जमीन भी आरोपी के मौसी के दामाद विनय आसवानी के नाम पर पजीबद्ध है।
सौरभ की मौसी के दामाद की है जमीन

(opens in a new tab)

बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा की रमा और सुषमा नाम की दो बहनें हैं। इनमें संबंधित जमीन का मालिक विनय आसवानी सुषमा का दामाद है। विनय के नाम पर मेंडोरी की जमीन है। कुछ दिन पहले ही उसने फार्म हाउस बनाने के लिए इस जमीन को खरीदा था। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि विनय को भी जमीन खरीदने में सौरभ ने ही मदद की थी। फिलहाल, जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुची हुई है। जांच अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / जहां लवारिस कार में मिला था 52 किलो सोना 11 करोड़ कैश, उस जगह को लेकर भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो