ये है रोज़े का खास मकसद मुफ्ती फैय्याज आलम ने बताया कि, असल में रमजान का मकसद अकीदतमंदों को सिर्फ भूखे रखना मकसद नहीं है, बल्कि रोज़े का मकसद है कि, हम खुद पर नियंत्रण रखने की क्षमता को पहचानें, रोजा हमें बुराइयों से दूर रहना सिखाता है, गरीब-भूखों का दर्द महसूस कराता है, ताकि आपके दिल में इनकी फिक्र बनी रहे, रोजा हमें दूसरों की मदद करना और खुद को एक अच्छा इंसान बनाना सिखाता है। न बुरा देखो और न बुरा सुनो और न बुरा बोलो, कुछ ऐसा ही संदेश रमजान देता है।
घरों में रह कर करें इबादत इस रमजान में हमारे मुल्क के साथ साथ पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। विश्व के तमाम देश कोरोना संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में इसका प्रभाव पर्व-त्योहारों पर पड़ना भी स्वभाविक है। मुफ्ती फैय्याज ने कहा कि, कोरोना को लेकर लॉक डाउन चल रहा है। जिसका सभी को पालन करना चाहिए। हम सभी को घर में ही रहकर इबादत करें। हमे घर में रहकर अल्लाह कि इबादत करते हुए अपने घरों को पाक वा पाकीज करें। अल्लाह की बारगाह में हम सब की दुआ है कि, जल्द से जल्द इस महामारी से हमारे देश के साथ पुरे विश्व को निजात मिले।