scriptआज रात आसमान में होगी तारों की बारिश, ऐसा नजारा अबतक नहीं देखा होगा आपने | rain of stars in sky tonight you might not have seen such Geminids Meteor Shower till now | Patrika News
भोपाल

आज रात आसमान में होगी तारों की बारिश, ऐसा नजारा अबतक नहीं देखा होगा आपने

इस साल, ऐसे ही तारों की बारिश 14 और 15 दिसंबर की रात को दिखाई देंगे। जबकि आज रात इसी जेमिनिड मेटियोर का पीक है।

भोपालDec 14, 2023 / 06:30 pm

Faiz

news

आज रात आसमान में होगी तारों की बारिश, ऐसा नजारा अबतक नहीं देखा होगा आपने

हर साल दिसंबर के महीने में जेमिनिड मेटियोर के लिए साल की सबसे शानदार उल्का वर्षा के दिनों में से एक माना जाता हैं जहां आसमान से कई रंग-बिरंगे तारों के टूटने अद्भुत नजारा दिखाई देता है। इस साल, ऐसे ही तारों की बारिश 14 और 15 दिसंबर की रात को दिखाई देंगे। जबकि आज रात इसी जेमिनिड मेटियोर का पीक होगा।

 

स्पेस वैज्ञानिकों की मानें तो धूमकेतुओं के छोटे-छोटे टुकड़ों को उल्कापिंड के नाम से जाना जाता है। जब ये गुरुत्वाकर्षण बल के चलते तेज गति से पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुजरते हैं तो ये जल जाते हैं। इन्हीं चमकती लपटों के चलते ये प्रकार की बारिश का रूप धारण कर लेती है, जिसे जेमिनीड्स उल्कापात कहा जाता है।

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक की बहू ने फांसी लगाकर की सुसाइड, सनसनीखेज घटना से मचा हड़कंप


आज रात जेमिनिड मेटियोर का पीक

इस साल, जेमिनीड्स उल्कापात बौछार 14 और 15 दिसंबर की रात को दिखाई देंगे। जबकि इसका पीक 14 दिसंबर की रात को होगा। आज रात लगभग हर घंटे के भीतर इसे खुली आंखों से बिना किसी उपकरण के ही देखा जा सकता है। इस उल्कापात को या यूं कहें कि तारों की बारिश को साल की सबसे लुभावनी उल्का वर्षा में से एक माना जाता है। इन्हें जेमिनिड्स कहा जाता है क्योंकि वे जेमिनी तारामंडल से उत्पन्न हुए प्रतीत होते हैं।

 

यह भी पढ़ें- पिता ने गुंडे भेजकर कराया बेटे पर हमला, CCTV ने खोला चौंकाने वाला राज


इस समय देख सकेंगे तारों की बारिश

-जेमिनिड्स यूनीक हैं क्योंकि वे अन्य उल्काओं से अलग, हरे रंग के साथ दिखाई देते हैं।

-इस साल, 14 दिसंबर की रात को, आकाश में एक समय पर प्रति घंटे 30-40 उल्काएं दिखाई देंगी।

-भारत में लोग भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक तारों की इस अनोखी बारिश को देख सकते हैं।

-इस बारिश को बेहतर रूप से देखने के लिए, आपको एक खुले मैदान में जाना चाहिए। क्योंकि ये नजारा सबसे बेहतर उस स्थान से दिखाई देगा, जहां प्रदूषण स्तर कम होगा। यानी जितना अंधेरा होगा, उल्कापात का दृश्य उतना ही साफ दिखाई देगा।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / आज रात आसमान में होगी तारों की बारिश, ऐसा नजारा अबतक नहीं देखा होगा आपने

ट्रेंडिंग वीडियो