ये भी पढ़ेंः एमवायएच अस्पताल में एनिमा लगाते समय महिला के साथ छेड़छाड़
क्राइम ब्रांच को शहर के छोला थाना अंतर्गत बड़े पैमाने पर जुआ खिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। बीती रात क्राइम ब्रांच ने थाने के पास रहवासी इलाके में चल रही जुआ फड़ पर छापा मारा। इस दौरान स्थानीय बदमाश एवं आठ अन्य आरोपियों के साथ मौके पर बैठकर ताश और नगद राशि के साथ पकड़े गए।
ये भी पढ़ेंः ठेकेदार-अफसर और माफिया के गठजोड़ से खूब पनपा अवैध शराब का कारोबार
हैरानी की बात यह थी कि क्राइम ब्रांच को मौके से गौतम नगर थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर रामराज, टीला जमालपुरा थाने के आरक्षक वीरेंद्र, चूनाभट्टी थाने के आरक्षक गणेश एवं बैरसिया थाने के आरक्षक बादाम सिंह को भी जुआ खेलते और खिलवाते पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में थाना प्रभारी छोला मंदिर अनिल सिंह मौर्य एवं थाने के बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर साकेत यादव की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
ये भी पढ़ेंः रामघाट पर गहरे पानी में डूबा युवक देखिए रेस्क्यू LIVE
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में मौके पर पकड़े गए चारों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है उनके खिलाफ बखंस्तगी व कार्रवाई भी की जा रही है। वही थाना प्रभारी छोला अनिल सिंह मौर्य के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया हैं जबकि बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर साकेत यादव पर अर्थदंड लगाया गया है।