भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में सेना की बड़ी बैठक होने जा रही है। भोपाल में पहली बार इतनी अहम बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सेना की इस बैठक में तीनों सेनाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह भी इस अहम बैठक में शामिल होंगे। सेना की इस अहम बैठक की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चूंकि सेना की यह बेहद हाईप्रोफाइल बैठक है जिसमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ पीएम और रक्षा मंत्री भी शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। बैठक की सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरा मिलिटरी फोर्स के हजारों जवान बाहर से बुलाए जा रहे हैं। बैठक में विशेष रूप से भविष्य के युद्धों पर चर्चा कर रणनीति बनाने पर बात होगी। यूक्रेन में चल रहे युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध की पृष्ठभूमि में यह बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में आर्मी आफिसर्स की मीटिंग आयोजित की गई है। देश के वरिष्ठतम आर्मी आफिसर्स की यह मीटिंग 1 अप्रेल को रखी गई है। वरिष्ठ आर्मी आफिसर्स की इस मीटिंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में देश के तीनों सेनाध्यक्ष यानि जल सेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। तीनों सेनाध्यक्षों के साथ चीफ आफ आर्मी और तीनों सेनाओं के वरिष्ठतम अधिकारी भी यहां मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि आर्मी आफिसर्स की इस मीटिंग में सैन्य संबंधी कई अहम मसलों पर चर्चा होगी। आर्मी आफिसर्स की इतनी अहम मीटिंग एमपी में पहली बार आयोजित की जा रही है। तीनों सेनाध्यक्षों, चीफ आफ आर्मी के साथ रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री की इस अहम मीटिंग के लिए कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर को चुना गया है। जानकारी के अनुसार आर्मी आफिसर्स की यह नेशनल मीटिंग होगी। भोपाल या एमपी में आज तक आर्मी की इतनी अहम मीटिंग आयोजित नहीं की गई है। बैठक के लिए कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से पुलिस फोर्स बुलाई जा रही है। इस बीच सुरक्षा ओर गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। बैठक स्थल के साथ ही आसपास के सभी इलाकों में चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है।
इसलिए अहम रूस यूक्रेन युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण इस मीटिंग की अहमियत बढ़ गई है। बैठक में भारत के शीर्ष सैन्य कमांडर भविष्य के युद्धों में सशस्त्र ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट जैसे स्टैंड ऑफ हथियारों के उपयोग पर चर्चा करेंगे। बैठक में भविष्य के युद्धों की रणनीति बनाई जाएगी और हार्डवेयर उपकरणों पर भी चर्चा की जाएगी।
Hindi News / Bhopal / आनेवाले युद्ध पर भोपाल में बनेगी रणनीति, सेना की बड़ी बैठक में तीनों सेनाध्यक्षों और रक्षामंत्री के साथ आएंगे पीएम मोदी