scriptPM Internship Scheme 2024: लाड़ली बहनों की तरह युवाओं को राहत, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए | PM Internship Scheme 2024: Youth will get 6 thousand rupees, internship opportunity in top-500 companies | Patrika News
भोपाल

PM Internship Scheme 2024: लाड़ली बहनों की तरह युवाओं को राहत, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए

M Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवा 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्हें शीर्ष 500 कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव मिलेगा…..

भोपालNov 08, 2024 / 10:48 am

Astha Awasthi

PM Internship Scheme

PM Internship Scheme

PM Internship Scheme 2024: बीते दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है, जो उनके कौशल और रोजगार योग्यता को सशक्त बनाएगी।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवा 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्हें शीर्ष 500 कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। 12 माह की इंटर्नशिप के बाद वे रोजगार योग्यता के क्षेत्र में सशक्त बन सकेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने युवाओं से योजना का लाभ लेने की अपील की है। इसमें 21 से 24 साल के 10वीं या अधिक शिक्षा लेने वाले युवा चयनित होंगे। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार प्रति माह और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए मिलेंगे।

क्या है योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक वातावरण से परिचित करवाना है। इंटर्नशिप के दौरान उन्हें उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिलेगा। यह योजना युवाओं को न सिर्फ कार्यकुशल बनाएगी साथ ही उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में भी सहायता करेगी।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना के बाद इस योजना से मिलेंगे 5-7 हजार रुपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स


इन लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के युवा पात्र होंगे, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे अधिक हो। चयनित युवाओं को इंटर्नशिप की अवधि में 5 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेण्ड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम 12 माह का होगा।

जानिए कैसे करना है आवेदन

युवा पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। टोल फ्री नंबर 1800116090 पर भी संपर्क किया जा सकता है। पंजीयन में सहायता के लिए निकटतम शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक या आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के युवा अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / PM Internship Scheme 2024: लाड़ली बहनों की तरह युवाओं को राहत, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो