scriptतीन नहीं, छह दिन मिले दुकान खोलने की अनुमति ! | Permission to open shop for six days in bhopal | Patrika News
भोपाल

तीन नहीं, छह दिन मिले दुकान खोलने की अनुमति !

व्यापारियों का कहना है कि बाजार खोलने की 3 घंटे की अवधि को बढ़ा देना चाहिए….

भोपालMay 19, 2021 / 06:40 pm

Astha Awasthi

permission.png

Grocery stuff

भोपाल। कोरोना कर्फ्यू में जिला प्रशासन ने किराना उपलब्ध कराने की जो व्यवस्था बनाई, उसमें लोग परेशान हैं। जिनके पास आधुनिक मोबाइल फोन नहीं है, वे किराना सामान नहीं मंगा पा रहे हैं। ये स्थिति थोक से लेकर खुदरा कारोबार में भी दिखाई दे रही है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार खोलने की 3 घंटे की अवधि को बढ़ा देना चाहिए।


MUST READ: 31 मई के बाद मिलने लगेगी लॉकडाउन से राहत, सीएम शिवराज ने दिए संकेत

थोक बाजारों और जिन दुकानों को अनुमति दी गई है, वे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुकान खोल सकते हैं। ऐसे में हनुमानगंज जुमेराती बाजार सुबह 6 से 9 बजे तक खोले जा रहे हैं। थोक दुकानें खुलने पर उन्हीं खुदरा व्यापारियों को सामान उपलब्ध करवाया जाता है। इस बीच देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में ग्राहक सुबह बाजारों में पहुंच जाते हैं।

यहां मिली राहत

वहीं इंदौर शहर में जनता को राहत देते हुए किराना दुकानों के खुलने के समय में ढील दी गई है। ये दुकानें अब सप्ताह में दो दिन के बजाय पांच को दिन सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। अन्य प्रतिबंध और छूट पहले की तरह जारी रहेंगे। कलेक्टर द्वारा संशोधन के साथ जारी आदेश के अनसार सियागंज, मल्हारगंज, धानगली, मालवामिल और छावनी स्थित थोक दुकानें तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 01 बजे तक सशर्त खुली रहेंगी। इन दुक़ानों से फोन पर आर्डर लेकर माल सप्लाई होगा। कोई भी ग्राहक दुकानों पर नहीं आएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81cfie

Hindi News / Bhopal / तीन नहीं, छह दिन मिले दुकान खोलने की अनुमति !

ट्रेंडिंग वीडियो