पूर्व विधायकों का दिल मांगे मोर, कोई चाहे मुफ्त हवाई सैर, तो कोई प्रोटोकॉल
bjp———————– विधानसभा से मांगी ढ़ेरों सुविधाएं, विस अध्यक्ष बोले- कोशिश करेंगे———————-
jitendra.chourasiya@भोपाल। कभी ठाठ से विधायकी भोगने वाले पूर्व विधायकों का दिल अब भी और सुविधाएं चाहता है। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने पूर्व विधायकों ने अपनी मांगों का ढ़ेर लगा दिया। किसी ने कहा कि मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा दी जाए, तो कोई बोला कि प्रोटोकॉल चाहिए। किसी ने सेहत की फिक्र में मुफ्त इलाज की ईच्छा जताई, तो कोई रहने-ठहरने में सुविधाएं चाहता है। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को एक ही बात कही कि आपके लिए ही हम यहां बैठे हंैं। अपनी मांगें लिखकर दे दीजिए, यथासंभव कोशिश करेंगे कि पूरी कराई जा सके।
——————-
दरअसल, मौका था पूर्व विधायकों के विधानसभा में सम्मेलन का। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने यह सम्मेलन आयोजित किया। जब विधानसभा अध्यक्ष ने अपना भाषण खत्म किया, तो कुछ विधायकों ने खड़े होकर अपनी मांगें रख दी। इसमें एक विधायक ने कहा कि मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा मिलनी चाहिए, इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को यह प्रस्ताव भेजा हुआ है। इसमें हवाई यात्रा या उसके न होने पर रेल यात्रा की सुविधा देने का प्रस्ताव है। बाकी मांगों पर भी अध्यक्ष ने आश्वासन दिया। अधिकतर विधायकों ने प्रोटोकॉल की मांग की।
————————-
260 पूर्व विधायक आए-
इस सम्मेलन में 260 पूर्व विधायक पहुंचे। यहां अध्यक्ष ने कहा कि विधायक विश्रामगृह के पच्चीस कक्ष सिर्फ पूर्व विधायकों के लिए ही आरक्षित रखने ा निर्णय किया है। इसमें बीस कक्ष पुरुषों के लिए और पांच पूर्व महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रहेंगे। पूर्व विधायकों को रेलवे में आरक्षण संबंधी सुविधाएं बढायी जाएंगी। अध्यक्ष ने कहा कि अब सूचना प्रौद्योगिकी का युग है, लेकिन इसके साथ हमें जरूरी है कि जमीन पर भी काम हो। इसलिए पूर्व विधायकों के अनुभव का लाभ लेना जरूरी है।
——————-
ओम बिरला देंगे पुरस्कार-
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 2008 से विधानसभा में पुरस्कार प्रदान नहीं किए गए हैं। अब इसे फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। 9 मार्च को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला यह पुरस्कार देंगे।
————————–
Hindi News / Bhopal / पूर्व विधायकों का दिल मांगे मोर, कोई चाहे मुफ्त हवाई सैर, तो कोई प्रोटोकॉल