हर बुकिंग मिलेगा एश्योर्ड गिफ्ट
शहर के बीचोंबीच बिट्ठन मार्केट में लगने वाले प्रॉपर्टी मेले में बाकायदा डोम में बैठकर विजिटर्स प्रॉपर्टी की जानकारी लेकर बुकिंग करवा सकेंगे। डेवलपर्स की तरफ से प्रॉपर्टी की बुकिंग करने वालों को आकर्षक छूट का लाभ भी देंगे। यहां डिस्प्ले होने वाली प्रॉपर्टी शहर के चारों तरफ फैली हुई है। इनमें डुप्लेक्स, विला, कमर्शियल प्रॉपर्टी, फ्लैट्स, फार्म हाउस जैसी प्रॉपर्टी शामिल है। डेवलपर्स का कहना है कि प्रॉपर्टी एक्सपो में उपलब्ध कराई जाने वाली प्रॉपर्टी रेरा एप्रुव्ड होगी ताकि ग्राहकों को बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनका कहना है कि जो लोग एक्सपो में पहुंचेगें उन्हें साइड विजिट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा प्रॉपर्टी की बुकिंग करने पर एश्योर्ड गिफ्ट भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं मेले में आने वाले विजिटर्स का हेल्थ चेकअप भी नि:शुल्क किया जाएगा। इनकी रहेगी उपस्थिति
प्रॉपर्टी एक्सपो के मैन स्पांसर सेज रियल्टी है। पावर्डवाय में मधुवन ग्रुप, ऑशिमा डेवलपर्स एवं शालिगराम डेवलपर्स है। इनके साथ ही मेले के को-स्पांसरों में सीआई बिल्डर्स, भविष्य बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, भोजपाल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, अमलताश इंडिया लिमिटेड, लोधी बिल्डर एंड डेवलपर है। पार्टिशिपेंट में ब्रिटिश पार्क, रुद्रांश इंफ्रा डेवलपर्स, समृद्घि हेवन्स (फेज-3), श्री गणपति ग्रुप, फारच्यून बिल्डर्स, एलीगेंट्स बिजनेस स्क्वायर, रीगल होम्स, आइनॉक्स गार्डन प्रमुख है।
बैंक देंगे विशेष छूट
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉल मेला स्थल पर रहेंगे। इन बैंक स्टॉलों के माध्यम से मेले में आने वाले ग्राहकों को तुरंत फायनेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। बैंकर्स का कहना है कि मेला अवधि के दौरान बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी फायनेंस करवाने वाले ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी।